लखीमपुर खीरी: बांसखेड़ा में घर के अंदर घुसे चोरों ने की ढाई लाख की चोरी
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र की एलआरपी चौकी क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला जारी है। सीतापुर फोरलेन पर गांव मुड़िया खेड़ा की दो दुकानों में हुई चोरी की घटना को 24 घंटे भी नहीं बीत पाए कि चोरों ने पड़ोसी गांव बांसखेड़ा में धावा बोल दिया। चोर नकदी समेत करीब ढाई लाख के जेवर चोरी कर ले गए।
गांव बांसखेड़ा निवासी पुष्पा सिंह के घर को रविवार की रात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने टिनशेड पर चढ़कर दीवार में नकब लगाई और घर के अंदर घुस गए। चोरों ने बक्से आदि का ताला तोड़ दिया। दो हजार रुपये की नकदी, पायल, सोने के झाला, मंगलसूत्र समेत करीब ढाई लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। आहट मिलने पर परिवार के लोग जागे और टार्च की रोशनी डाली तब घटना की जानकारी हुई। परिवार वालों के शोर मचाने पर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को देते हुए चोरों की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चला। सूचना पर एलआरपी चौकी पुलिस भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बिखरा सामान समेट कर रखवा दिया। बतादें कि शनिवार की रात चोरों ने पड़ोस के गांव मुड़िया खेड़ा में दो दुकानों के शटर तोड़ दिए थे और हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गए थे। इन तीनों घटनाओं को तहरीर पुलिस को दी जा चुकी हैं, लेकिन घटनाओं को छिपाने में माहिर सदर कोतवाली पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने बताया कि तहरीरों के आधार पर जांच कराई जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।