Baba Siddique Murder: आरोपी धर्मराज कश्यप बोन टेस्ट नहीं पाया गया नाबालिग

Baba Siddique Murder: आरोपी धर्मराज कश्यप बोन टेस्ट नहीं पाया गया नाबालिग

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के हत्या मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने आरोपी धर्मराज कश्यप की उम्र का पता लगाने के लिए उसका अस्थि परीक्षण किया जिसमें यह साबित हो गया है कि वह नाबालिग नहीं है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। बाबा सिद्दीकी की उपनगर बांद्रा में शनिवार को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

मुंबई पुलिस ने इस मामले में हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) को गिरफ्तार किया है जबकि गोलीबारी के वक्त घटनास्थल पर मौजूद उनका एक और साथी फरार है। एक अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा के दल ने आरोपियों को एक अदालत में पेश किया जहां धर्मराज कश्यप के वकील ने दावा किया कि वह नाबालिग है। 

उन्होंने बताया कि अदालत ने रविवार को कश्यप का अस्थि परीक्षण कराने का आदेश दिया जिसमें यह साबित हो गया कि वह नाबालिग नहीं है। उन्होंने बताया कि उसे अदालत में पेश किया गया और 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने देर शाम को पुणे से 28 वर्षीय प्रवीण लोणकर को गिरफ्तार किया। 

वह निर्मल नगर में सिद्दीकी पर हुए हमले में शामिल शुभम लोणकर का भाई है। अधिकारी ने बताया कि दोनों भाइयों ने सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची थी और इस साजिश में कश्यप तथा शिवकुमार गौतम को शामिल किया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।  

यह भी पढ़ें: बहराइच सांप्रदायिक हिंसा: शव लेकर तहसील के लिए रवाना हुई हजारों की भीड़, पूरा इलाका छावनी में तब्दील

 

ताजा समाचार

कानपुर में इंसानियत शर्मसार: युवक को नंगा करके बेरहमी से पीटा, पैर पर थूक कर चटवाया, फिर वीडियो भी बनाया, जानिए पूरा मामला
अदालत ने ड्रग तस्कर को सुनाई दस साल कठोर कारावास की सजा, एक लाख जुर्माना भी लगाया
बाजपुर: डंपर ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचला, मौत
Noida News: 4 वर्षीया बच्ची से ‘Digital Rape:’ के मामले में प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापिका हटाई गईं
हल्द्वानी: उक्रांद की तांडव रैली की तैयारी...मूल निवास व भू-कानून को लेकर भरेगी हुंकार
कासगंज: पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ फटे पटाखे, चार कारीगर बुरी तरह से जख्मी, हालत गंभीर, अलीगढ रेफर