बाराबंकी: दादा मियां ने दिया था 'रब है वही राम' का संदेश, मजार पर चढ़ाई गई चादर

बाराबंकी: दादा मियां ने दिया था 'रब है वही राम' का संदेश, मजार पर चढ़ाई गई चादर

देवा, बाराबंकी, अमृत विचार। जो रब है वही राम का संदेश देने वाले सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता हजरत सैय्यद कुर्बान अली शाह दादा मियां की नुमाइश ग्राउंड स्थित मजार पर उनके सज्जादानशीन हाजी सैय्यद उस्मान गनी शाह की ओर से ऐहतिहासिक चादर पेश की गई और मुल्क में खुशहाली के लिए दुआ की गई। इसी के साथ कार्तिक मेला के दौरान दादा मियां के सालाना उर्स मे होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों का आगाज हो गया है।

चादर जुलूस मे शामिल अकीदतमंदों ने सर्वप्रथम हाजी वारिस अली शाह के आस्ताने पर हाजरी दी। इसके बाद चादर का जुलूस दादा मियां की दरगाह पर पहुंचा। जहां दादा मियां की मजार पर ऐहतिहासिक चादर पेश की गई। इसके बाद फातिहा ख्वानी के बाद शिजरा पढ़ा गया और मुल्क में भाईचारा, शांति कायम रहने के लिए दुआ की गई। इस अवसर पर सैय्यद अयान गनी, आलमगीर शाह, अनवरशाह, मुन्नांशाह, सादिक शाह, सुल्तान खान वारसी, समी वारसी, अख्तर वारसी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: आईटीआई निर्माण में घपला, ठेकेदारों पर रिपोर्ट दर्ज