कासगंज: पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ फटे पटाखे, चार कारीगर बुरी तरह से जख्मी, हालत गंभीर, अलीगढ रेफर

कासगंज: पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ फटे पटाखे, चार कारीगर बुरी तरह से जख्मी, हालत गंभीर, अलीगढ रेफर

कासगंज, अमृत विचार। पटियाली के नगला किशोरी में दीपावली को लेकर फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे पटाखे तेज धमाके के साथ फट गये। इस हादसे की घटना में चार कारीगर बुरी तरह से जख्मी हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिलाअस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत होने के कारण बेहतर उपचार के अलीगढ मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा गया है। घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

हादसे की घटना थाना पटियाली क्षेत्र के ग्राम नगला किशोरी का है। जहां बदायूं मैनपुरी हाइवे किनारे देशी आतिशबाजी तैयार करने की कुछ फैक्ट्री लगी हुई है। जिसमें पटियाली कस्बा निवासी मेंहदी हसन की भी एक फैक्ट्री लगी हुई है। जिसमें देशी आतिशबाजी तैयार की जाती है। दीपावली पर्व को लेकर शनिवार की शाम 4:15 बजे कारीगरों द्वारा आतिशबाजी में अनार पटाखे आदि तैयार किए जा रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज धमाका हुआ। हादसे में पटाखा निर्मित करने वाले चार कारीगर बुरी तरह जख्मी हो गए। 

घटना स्थल पर दौडे एसडीएम, सीओ

हादसे की खबर सुनते ही एसडीएम कुलदीप सिंह, सीओ आरके पांडेए, कोतवाली एसएचओ गोविंद बल्लभ शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने बारूद को पानी से ठंडा किया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए पटियाली सीएचसी भेजा गया। जहां डिप्टी सीएमओ डा. कुलदीप सिंह एवं सीएचसी प्रभारी डा.  प्रदीप गौतम ने घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सालय रेफर किया गया। 

ये हुए घायल

इस हादसे में 35 वर्षीय धनपाल पुत्र राजाराम  निवाड़ी नगला कस्बा थाना पटियाली, 40 वर्षीय मनोज पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम बहोरा थाना सिकंदरपुर वैश्य, 50 वर्षीय संतसिंह सिंह पुत्र कुंवर लाल निवासी नगला किशोरी थाना पटियाली एवं 30 वर्षीय गोपीनाथ पुत्र हरिश्चंद्र निवासी ग्राम घोसगंज थाना पटियाली घायल हुए। जिन्हें उपचार के बाद उच्च चिकित्सालय रेफर किया गया। फिलहाल अधिकारीगण घटना की जांच पड़ताल में जुटे हैं।

नगला किशोरी में पटाखा फैक्ट्री पटाखा बनाए जा रहे थे। अचानक पटाखा फटने से चार कारीगर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए भेजा गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।- कुलदीप सिंह, एसडीएम, पटियाली।

यह भी पढ़ें- बदायूं: खेतों में जल रही पराली, जागरुकता तक सीमित अभियान, कृषि और तहसील के अधिकारियों को करनी है कार्रवाई, बैठे खाली हाथ  

 

ताजा समाचार