लखीमपुर खीरी:तीन माह बाद मैलानी नानपारा के बीच ट्रेन ने भरी रफ्तार तो खिले चेहरे 

स्टेशन के बाहर स्थित दुकानदारों में छाई खुशी

लखीमपुर खीरी:तीन माह बाद मैलानी नानपारा के बीच ट्रेन ने भरी रफ्तार तो खिले चेहरे 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। रविवार से मैलानी नानपारा के बीच ट्रेन संचालन फिर से शुरू हो गया। तीन माह बाद स्टेशन पर नानपारा की ओर जाने के लिए आई ट्रेन देखकर कस्बावासियों से लेकर यात्रियों में चेहरों पर खुशी छा गई। बता दें कि बाढ़ आने की वजह से जुलाई माह के पहले सप्ताह में पलिया -भीरा के बीच प्रेम नगर के पास रेलवे ट्रैक कट गया था। तब से इस रूट पर ट्रेनों का संचालन बंद था।


मैलानी से नानपारा जा रही पैसेंजर ट्रेन रविवार सुबह 10:25 पर पलिया स्टेशन पहुंची। इससे बेलरायां, तिकुनियां, बिछिया, मिहींपुरवा, नानपारा की ओर जाने वाले यात्रियों से लेकर रेलवे स्टेशन चौराहे पर स्थित दुकानदार खुश हो गए। सहायक स्टेशन मास्टर अजीत कुमार ने ट्रेन  पहुंने पर लोको पायलट का स्वागत किया । पहले दिन पलिया से नानपारा की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या 15 से 20 रही। स्टेशन के बाहर स्थित होटल संचालक पप्पू सहित उत्तम नाग, पान वाले संजय चौरसिया, पूड़ी वाले पवन, चाय वाले वीरेंद्र नाग आदि ने बताया कि ट्रेन न चलने से कामधाम काफी प्रभावित था। मगर, अब यात्रियों की आवाजाही होने से कामधाम को गति मिलने के साथ चौराहे की रौनक भी बढ़ेगी।