दीपावली के बाद ट्रेनों में लंबी वेटिंग, मुंबई और दिल्ली रूट वाली ट्रेनों में नहीं मिल रही जगह

दीपावली के बाद ट्रेनों में लंबी वेटिंग, मुंबई और दिल्ली रूट वाली ट्रेनों में नहीं मिल रही जगह

लखनऊ, अमृत विचार: दीवाली के बाद लखनऊ से दिल्ली और मुम्बई जाने के लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। त्योहार के बाद यात्री 3 नवंबर से काम पर लौटने लगेंगे। स्पेशल में भी वेटिंग टिकट नहीं मिल रहे हैं।

3 नवंबर को लखनऊ से मुंबई जाने वाली मालदा टाउन बांद्रा स्पेशल 09028 के स्लीपर व थर्ड एसी में 30 और 25 वेटिंग चल रही है। गोरखपुर एलटीटी स्पेशल 01124 के स्लीपर में 53 व थर्ड एसी में 41 तक वेटिंग है। 5 नवंबर को क्रमश: 35 व 45 वेटिंग है। गोरखपुर मुंबई स्पेशल 01080 का भी यही हाल है। इसके स्लीपर में 3, 4 व 5 को क्रमश: 61, 42, 45 और थर्ड एसी में 33, 30, 25 वेटिंग चल रही है।

पुष्पक एक्सप्रेस के स्लीपर में 3, 4, 5 को क्रमशः सभी श्रेणी में 60 से ऊपर वेटिंग पहुंच गई हैं। कुशीनगर एक्सप्रेस में 3, 4 और 5 नवंबर को स्लीपर में 46, 37, 25 व थर्ड एसी में 35, 21, 20 वेटिंग पहुंच गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस व तेजस में भी सीटें नहीं मिल रहीं हैं। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में 3, 4 नवम्बर को लंबी वेटिंग है। तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में 112 व 79 और एग्जीक्यूटिव में 20 व 31, शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 205 व 95 वेटिंग है। 02569 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली स्पेशल के स्लीपर में 25 व 36 व थर्ड एसी इकोनॉमी में 10 से ऊपर वेटिंग है। 04005 जयनगर अमृतसर स्पेशल की स्लीपर में 20 व 10 एवं थर्ड एसी में 8 व 6 वेटिंग है।

यह भी पढ़ेः परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई जाएगी भोजपुरी, बुंदेली, ब्रज और अवधी, 80 हजार शब्दों से तैयार की जा रहीं चार किताबें