शाहजहांपुर: ओवरटेक करते समय फिसली बाइक, ट्रैक्टर से कुचलकर ग्रामीण की मौत

ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा, नहीं उठने दिया शव

शाहजहांपुर: ओवरटेक करते समय फिसली बाइक, ट्रैक्टर से कुचलकर ग्रामीण की मौत

निगोही, अमृत विचार। गांव बहादुरिया के पास ईट भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करते समय बाइक फिसल गई, इसी दौरान ट्रैक्टर का पहिया बाइक सवार के ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। जिंदा होने की उम्मीद में बाइक सवार को निगोही सीएचसी ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का कहना था कि पहले चालक को गिरफ्तार करो, उसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा जाए। पुलिस और पूर्व विधायक के समझाने के बाद परिजन शांत हुए और शव पोस्टमार्टम को भेजा गया।
   
थाना क्षेत्र के गांव धीरट निवासी शिव दयाल वर्मा (55) शुक्रवार सुबह लगभग 8:30 बजे किसी काम से बाइक से निगोही थाना क्षेत्र के गांव बहादुरिया जा रहे थे। बहादुरिया के पास आगे चल रहे ईट भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक किया, तभी बाइक फिसल कर ट्रैक्टर-ट्रॉली के आगे गिर गया। जिससे ट्रैक्टर का पहिया उनके ऊपर से निकल गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, कुछ ही देर में परिजन भी पहुंच गए। घायल शिवदयाल को निगोही सीएचसी ले गए,जहां डाक्टर ने शिव दयाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी करने लगी लेकिन घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया।  परिजनों का कहना था कि जब तक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर उसे जेल नहीं भेजा जाएगा, तब तक वह लोग शव उठने नहीं देंगे। इस पर पुलिस ने उन्हें कार्रवाई को भरोसा दिया लेकिन परिजन मान नहीं रहे थे, इसी दौरान पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया, तब शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं घटना के बाद से मृतक शिव दयाल की पत्नी मिथलेश कुमारी, बेटा करन और आर्य वर्मा व तीन बेटियों का रो रो कर बुरा हाल है। बेटियों में एक बेटी की की शादी हो चुकी है।