संभल : पेड़ से टकराई पिकअप, चालक की मौत, दो गंभीर

मुरादाबाद रोड पर गांव भुलावई के पास हुआ हादसा

संभल : पेड़ से टकराई पिकअप, चालक की मौत, दो गंभीर

चन्दौसी, अमृत विचार। बनियाठेर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद रोड स्थित गांव भुलावई के पास पिकअप  सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक सोनभद्र जनपद का निवासी बताया जा रहा है। ये तीनों लोग विद्युत निगम में ठेकेदार के साथ कार्य करते हैं। 

गुरुवार रात 2 बजे मुरादाबाद की ओर से आ रही पिकअप बनियाठेर थाना क्षेत्र के भुलावई के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घाल हो गए। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। जहां चिकित्सक ने देखते ही राम सागर (35) पुत्र शिव वरन निवासी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र को मृतक घोषित कर दिया। राम नरेश पुत्र मान सिंह निवासी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र व रिंकू पुत्र हिमाचल निवासी गांव खटेटा थाना कुढ़फतेहगढ़ की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया गया कि ये तीनों लोग मुरादाबाद मार्ग पर बिछाई जा रही नई विद्युत लाइन पर ठेकेदार के साथ कार्य कर रहे थे। तीनों लाइन मैन बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मृतक व घायलों के परिजनों को दी गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को झपकी आने पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

ताजा समाचार

भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत
कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव
लखीमपुर खीरी: अक्रोशित सपाइयों ने फूंका अमित शाह का पुतला, महिला सभा की अध्यक्ष झुलसीं