अंबेडकरनगरः तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत, शुरू हुई कार्रवाई
अंबेडकरनगर, अमृत विचार। तालाब में कोइनी (दर्रा) निकालने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के गांव किशुन दासपुर का है।
बता दें कि किशुन दासपुर गांव के दो युवक अमरीश मिश्रा (35) और मोनू शर्मा (21) शुक्रवार सुबह गांव के बगल स्थित आजमगढ़ जनपद के सकरकोला के तालाब में कोइन निकलने के लिए गए हुए थे। जहां अचानक तालाब में दोनों युवक डूब गए साथ में तीसरा लड़का जो तालाब के बाहर खड़ा था उसने घटना की जानकारी ग्रामीणों को फोन पर दी। सूचना पर ग्रामीण व पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद तालाब से दोनों युवकों को निकाला और निजी चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि अहरौला पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है। यह घटना आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र में घटित हुई है।
यह भी पढ़ेः फूलपुर में सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी का शुरु हुआ विरोध, लगे मुर्दाबाद के नारे