मुरादाबाद : फंदे पर लटका मिला महिला का शव, पति पर उत्पीड़न का आरोप

भाई का आरोप पति व ससुराल के लोग दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित, पुलिस जांच में जुटी

मुरादाबाद : फंदे पर लटका मिला महिला का शव, पति पर उत्पीड़न का आरोप

मुरादाबाद, अमृत विचार: कटघर थाना क्षेत्र में बीती रात विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। पति ड्यूटी से लौटकर घर पहुंचा तो उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराई। विवाहिता के भाई ने अपने जीजा व उसके परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जनपद चंदौली के गांव बिलारी डीह निवासी सरिता गुप्ता पुत्री स्वर्गीय बनारसी गुप्ता की शादी चंदौली के ही गांव कुलधर निवासी मोनू गुप्ता के साथ 2019 में हुई थी। उसके दो बेटे चिराग (4) व दीपक (3) हैं। मोनू के माता-पिता की बहुत पहले ही मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद मौसी तनु और मौसा आशीष गुप्ता ने ही उसका पालन-पोषण किया था। फर्म में नौकरी करने वाले मोनू गुप्ता की शादी उसके मौसी और मौसा ने ही कराई थी। शादी के बाद से मोनू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कटघर के पीतल नगरी में रहता था। दो मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर उसकी मौसी और पहली मंजिल पर मोनू का परिवार रह रहा था। बताया गया कि रोजाना की तरह बुधवार को भी सुबह लगभग 9:00 बजे मोनू गुप्ता ड्यूटी पर चला गया था। देर रात में लगभग 12:00 बजे ड्यूटी से लौटा तो उसकी पत्नी सरिता का शव कमरे में चुन्नी के फंदे से पंखे के सहारे लटका हुआ था।

इसकी सूचना मिलने पर थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बुधवार देर रात ही फोरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर मौके पर जांच पड़ताल कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। गुरुवार सुबह सरिता का भाई मनीष और अन्य परिजन भी मुरादाबाद पहुंच गए। भाई मनीष ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से मोनू और उसके मौसा-मौसी दहेज के लिए सरिता को परेशान करते थे। दावा किया कि दो बार बीमारी का इलाज कराने के लिए उसने खुद ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर किए थे। भाई ने आरोप लगाया कि तीन दिन पहले भी सरिता के साथ मारपीट की गई थी। आरोप लगाया कि पति और ससुरालियों ने ही सरिता को मारा है। इस संबंध में थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि महिला का शव फंदे से लटका मिला था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

'निर्वाचन आयोग की अखंडता को ‘‘सुनियोजित तरीके से नष्ट’’ किया', खड़गे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
संभल : चंदौसी में दूसरे दिन बावड़ी की खुदाई जारी, मिली चौंकाने वाली चीजें...डीएम-एसपी मौके पर मौजूद
पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ अपशब्द बोलना सपा नेता को पड़ा भारी, गिरफ्तार 
फिर होगी बारिश...दो दिन के लिए बरेली होगा पानी-पानी! ठंड से छूटेगी कंपकंपी
Kanpur में प्राइवेट कर्मी से लाखों की ठगी: फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, शेयर मार्केट से मुनाफे का लालच देकर ऐंठे 15.77 लाख
IND vs AUS : एमसीजी पर लोकप्रियता में भी 'किंग' हैं कोहली, प्रशंसकों को बड़ी पारी का इंतजार