धार्मिक स्थल के पास मांस फेंकने के बाद मंदिर का हुआ शुद्धिकरण

धार्मिक स्थल के पास मांस फेंकने के बाद मंदिर का हुआ शुद्धिकरण

अमृत विचार, लखनऊ : बाजार खाला थाना अंतर्गत एक धार्मिक स्थल के बाहर मीट फेंकने की घटना के बाद मंदिर का शुद्धिकरण किया गया। गुरुवार को हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने रोष व्यक्त कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। साथ ही मंदिर के शुद्धिकरण और हवन पूजन में सम्मिलित भी हुए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गंभीर मामले को हल्की धाराओं में दर्ज कर एक महिला की गिरफ्तारी की है। ऐसे में घटना की पैरवी कर रहे लोगों पर दबाव बनाया  जा रहा है।

दरअसल, बाजार खाला थाना अंतर्गत खुदायार खां मोहल्ले में लम्बेश्वर महादेव मंदिर के पास विशेष समुदाये की महिला मीट के टुकड़े फेक देती थी। मामला तूल पकड़ने पर स्थानीय लोगों की लिखित शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की है।

हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी कहा कि इस घटना को पैरोकारी कर रहे लोगों पर धर्म विशेष के लोग दबाव बना रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनका प्रतिनिधि मंडल जल्द ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेगा और हर संभव मदद की मांग करेगा।

ताजा समाचार

सुलतानपुर: वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित
लखीमपुर खीरी: बाइक स्टैंड के कर्मचारियों ने बीडीसी को कमरे में बंद कर पीटा, FIR 
NEET UG: नीट यूजी प्रवेश की बढ़ी लास्ट डेट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बर्बाद नहीं होनी चाहिए सीटें
कानपुर में महिला छात्रावास में कर्मी व छात्राओं में मारपीट: पुलिस कमिश्नर से न्याय की लगाई गुहार
Kanpur में मेगा लेदर क्लस्टर मामला: नए पेशकार को चार्ज न मिलने की शिकायत पर डीएम हुए नाराज, अलमारियों के ताले तोड़ चार्ज सौंपने के दिए निर्देश
हाईकोर्ट ने विशेष सचिव को रखा हिरासत में, 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जानिए पूरा मामला