लखीमपुर खीरी: भर्ती के दौरान पकड़ा एसएसबी का फर्जी जवान

1.20 लाख रुपये में मेडिकल पास कराने का कर रहा था दावा

लखीमपुर खीरी: भर्ती के दौरान पकड़ा एसएसबी का फर्जी जवान

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के गढ़ी रोड स्थित उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय में चल रही भर्ती में सेंध लगाने पहुंचे एक फर्जी एसएसबी जवान को सतर्कता दल ने पकड़ लिया। वह गेट नंबर तीन पर वह मेडिकल पास कराने के लिए 1.20 लाख रुपये की एक अभ्यर्थी से बातचीत कर रहा था। पुलिस ने आरोपी का पकड़कर कोतवाली सदर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उप-महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय, लखीमपुर की तृतीय वाहिनी में इन दिनों एसएससी (जीडी), पीएसटी, टीपीटी, डीएमई और आरएमई की भर्ती प्रक्रिया 23 सितंबर से चल रही है। बुधवार को एसएसबी तृतीय वाहनी के सतर्कता दल ने गेट संख्या 3 के समीप एक संदिग्ध युवक को देखा। वह एसएसबी की पीटी ड्रेस (सफेद टीशर्ट और खाकी लोवर ) में था, जो भर्ती में शामिल होने आये अभ्यर्थियों से बातें कर रहा था। सतर्कता दल को जब संदेह हुआ तो उस व्यक्ति को पकड़ लिया और पूछताछ की। सरतर्कता टीम ने अभ्यर्थी अभय पाण्डेय से भी जानकारी ली तो बताया कि पीटी ड्रेस पहनने वाला युवक स्वयं को एसएसबी के रानीखेत सेंटर में तैनात बता रहा है। 1,20000 रूपये लेकर अभ्यर्थियों को मेडिकल में पास कराने का दावा कर रहा था। सतर्कता दल ने जब जांच की तो आरोपी के पास से एक नकली एसएसबी का आईडी कार्ड बरामद हुआ, जिसमें उसका नाम सूरजपाल दर्ज था। सूरजपाल स्वयं को एसएसबी कार्मिक बताकर भर्ती में आये अभ्यर्थियों की मेडिकल में पास कराने झांसा देकर जालसाजी कर रहा है। सतर्कता दल ने आरोपी सूरज पाल के पास से नकली आईकार्ड, कार्ड होल्डर (एसएसबी मोनोग्राम वाला), एसएसबी शोल्डर बैच, एसएसबी नायलोन खाकी बेल्ट, हरी कैमो- टीशर्ट 6. कैमो पिट्ठू बैग, आधार कार्ड, नेम प्लेट, कैप, लाईन यार्ड खाकी 11 वूलेन कैप आदि बरामद किया है। सतर्कता दल के निरीक्षक मनोज कुमार ने आरोपी के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।