बदायूं: दर्दनाक हादसा...डंपर से कुचलकर युवक की मौत, क्रेन से निकाला पड़ा शव

गुरुवार को दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव दुधारी के पास हुआ हादसा

बदायूं: दर्दनाक हादसा...डंपर से कुचलकर युवक की मौत, क्रेन से निकाला पड़ा शव

बदायूं, अमृत विचार। गंगा एक्सप्रेस वे पर काम में लगाए गए तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया। बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। दो क्रेन मंगवाकर शव को डंपर के पहिया के नीचे से निकाला गया। सूचना मिलने पर परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रसिद्धपुर निवासी प्रमोद उर्फ शुक्ले (35) दूध बेचकर अपने माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चों का पालन पोषण करते थे। वह गुरुवार को किसी काम से बाइक से जा रहे थे। रास्ते में गांव दुधारी के पास मिट्टी लेकर एक डंपर तेज रफ्तार से आया और प्रमोद की बाइक को टक्कर मार दी। डंपर चालक ने ब्रेक लगाए लेकिन तब तक प्रमोद डंपर के अगले पहिया से कुचल गए थे। हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर प्रमोद के परिजन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लोगों ने बताया कि एक डंपर दूसरे डंपर को साइड देने पहले तेज ब्रेक लगाए और फिर तेज रफ्तार से डंपर बैक कर रहा था। जिसके चलते प्रमोद पहिया से कुचल गए और उनकी बाइक डंपर में फंस गई। दो क्रेन मंगवाकर डंपर को हटाकर शव और बाइक बाहर निकाली जा सकी। प्रभारी निरीक्षक अरिहंत कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

Kanpur: भाजपा नेता आनंद शुक्ला कांग्रेस में शामिल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष बोले- कई पार्टियों के नेता संपर्क में हैं
IPL 2025 : MI के पूर्व मुख्य कोच बाउचर बोले- फिर लय में आ रहे हैं रोहित शर्मा और जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे 
बरेली में फर्जी फर्मों का भंडाफोड़, कागजों में किया करोड़ों का कारोबार
नकदी के संकट से जूझ रही पीआईए, बेचने के लिए पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने शुरू किए पुन: प्रयास 
RGIPT: कॉलेज की 6वीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत
Kanpur: दिग्गज कनपुरिया कांग्रेसी पहुंचे दिल्ली, शह और मात का खेल जारी, एक-दूसरे की कमियां हाईकमान तक पहुंचाने की कोशिशें