हल्द्वानी: सड़क पर लट्ठ लेकर उतरा मुखबिर, नशे में धुत होकर गांठा रौब

हल्द्वानी: सड़क पर लट्ठ लेकर उतरा मुखबिर, नशे में धुत होकर गांठा रौब

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस के मुखबिर के सिर शराब का नशा सवार हुआ तो खुद को पुलिस मान बैठा। पुलिस की लट्ठ लेकर रात वह बरेली रोड पर उतर गया। आते-जाते वाहन चालकों को वह लट्ठ दिखाकर रोकने और चाबियां छीनने लगा। कुछ लोगों ने मुखबिर का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद मुखबिर के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की। 

यह घटना बुधवार रात की। बताया जाता है कि मेडिकल पुलिस चौकी के सामने बरेली रोड पर एक युवक पुलिस की लाठी लेकर सड़क पर उतर गया। वह नशे में धुत था और बगैर हेलमेट दो पहिया सवारों को रोक रहा था। युवक वाहन सवारों के ड्राइविंग लाइसेंस, कागज न होने और बिना हेलमेट पर चालान काटने की धमकी दे रहा था। कुछ वाहन सवारों ने जब उसकी हरकत का विरोध किया तो मौके पर स्थिति बिगड़ने लगी।

कुछ लोगों ने युवक की इस हरकत का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जाता है कि सड़क पर हरकत करने वाला युवक पुलिस का मुखबिर है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि सड़क पर हरकत करने वाले बरेली रोड निवासी नितिन गुप्ता का पुलिस एक्ट में चालान कर चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया है। 

यह भी पढ़ें - सावधान! हल्द्वानी में टाइप ए स्वाइन फ्लू, एक और संदिग्ध रोगी की हुई जांच

ताजा समाचार