शाहजहांपुर के कौस्तुभ-चांदनी की शादी में शरीक हुए थे रतन टाटा

दिल्ली के ताज पैलेस में आयोजित विवाह कार्यक्रम में नवदंपति को दिया था आशीर्वाद

शाहजहांपुर के कौस्तुभ-चांदनी की शादी में शरीक हुए थे रतन टाटा

शाहजहांपुर,अमृत विचार। देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शाहजहांपुर के व्यवसायी सुनील चंद्र सेठ और उनके परिवार ने शोक जताया है। वर्ष 2018 में दिल्ली के ताज होटल में बेटे कौस्तुभ के आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में उनके साथ बिताए गए 40 मिनट को याद कर उनकी आंखें भर आईं।  
    
दरअसल शहर के मोहल्ला चौक के घूरनतलैया निवासी काशीनाथ सेठ परिवार के सराफा व्यवसायी सुनील चंद्र सेठ के बेटे सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता कौस्तुभ चंद्र सेठ का विवाह 18 अप्रैल 2018 को एयर इंडिया में कार्यरत चांदनी बेरी से हुआ था। वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के ताज पैलेस में किया गया था। वधू चांदनी के पिता देवेंद्र कुमार बेरी टाटा ट्रस्ट में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट थे। उन्होंने ही दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को वैवाहिक कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। उनके आमंत्रण पर वह वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे थे। वह करीब 40 मिनट तक वैवाहिक समारोह स्थल पर वधू और वर पक्ष के परिजनों से बातचीत करते रहे। शादी में शामिल सुनील चंद्र सेठ की पत्नी रश्मि सेठ व ऐश्वर्य चंद्र सेठ, खुशबू सेठ से भी रतन टाटा ने मुलाकात कर हालचाल लिया था। सुनील चंद्र सेठ ने बताया कि रतन टाटा सौम्य व्यवहार से शादी में आए सभी लोग प्रभावित हुए थे। उनके निधन से उन्हें व उनके परिवार को भी गहरा दुख पहुंचा है।