कासगंज: प्रतिबंध के बावजूद भी प्रचार प्रसार कर बेचे जा रहे तबांकू उत्पाद

शासन और न्यायालय के आदेश की खुलेआम उडाई जा रही हैं धज्जियां

कासगंज: प्रतिबंध के बावजूद भी प्रचार प्रसार कर बेचे जा रहे तबांकू उत्पाद

कासगंज, अमृत विचार। तबांकू उत्पादको का सेवन मानव जीवन के लिए घातक है। देश की सर्वोच्च न्यायालय ने उत्पादको के प्रचार प्रसार को प्रतिबंधित किया है। न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने के लिए सरकार ने भी अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं, लेकिन जिले में सरकार और न्यायालय के आदेश की धज्जियां उड़ रही हैं। तबांकू उत्पाद प्रचार, प्रसार कर बेचे जा रहे हैं।


तबांकू उत्पादों का सेवन केंसर जैसी घातक बीमारियों का जनक है। शासन और न्यायालय के आदेश के वावजूद भी जिले की खैनी निर्माता कंपनी अपने उत्पाद का खुले आम प्रचार प्रसार कर बेच रही है। वाहनों पर उत्पाद के बैनर लगाकर लाउड स्पीकर लगाकर इसे बेच रहे हैं। खुले आम लोगों के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ हो रहा है, लेकिन जिम्मेदारों की निगाह इधर नहीं है। हाल ही में एक व्यक्ति ने इस मामले में जिले के आलाधिकारियों को डाक द्वारा पत्र भेजकर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। शिकायत कर्ता ने शिकायती प्रार्थना पत्र के साथ प्रचार प्रसार करते वाहन और कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लाउड स्पीकर द्वारा किए जा रहे प्रचार प्रसार की पेन ड्राइव भी संलग्न की है। अब देखना यह है कि जिम्मेदार क्या कार्रवाई करते हैं।