Kanpur: शताब्दी नगर में निर्मित केडीए ड्रीम्स बहुमंजिला अपार्टमेंट के फ्लैटों का पंजीकरण शुरू; यहां पढ़ें- फ्लैट का मूल्य

Kanpur: शताब्दी नगर में निर्मित केडीए ड्रीम्स बहुमंजिला अपार्टमेंट के फ्लैटों का पंजीकरण शुरू; यहां पढ़ें- फ्लैट का मूल्य

कानपुर, अमृत विचार। शताब्दी नगर में निर्मित केडीए ड्रीम्स बहुमंजिला अपार्टमेंट के 100 फ्लैटों का पंजीकरण शुरू हो गया है। बुधवार को केडीए ने अपार्टमेंट में ही कैंप लगाकर इच्छुक व्यक्तियों को फ्लैट एवं पूरे कम्पाउण्ड का भ्रमण कराया। इस दौरान 89 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराते हुये फ्लैट की पंजीकरण पुस्तिका खरीदी वहीं, 38 व्यक्तियों ने मौके पर ही फ्लैट बुक करा लिये। कैंप के पहले दिन की सफलता से केडीए अधिकारी गदगद दिखे, अभी 11 अक्टूबर तक कैंप लगेगा। अधिकारियों को उम्मीद है कि अगले दो दिनों में बाकी बचे फ्लैट भी बुक हो जायेंगे।

कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल की पहल पर प्राधिकरण द्वारा शताब्दी नगर में निर्मित योजना के 100 फ्लैटों का पंजीकरण प्रारम्भ किया गया है। बुधवार को केडीए ड्रीम्स में लगे कैम्प का उपाध्यक्ष ने शुरुआत की। इस दौरान कैंप में पहुंचे लोगों को फ्लैट करीब से दिखाये गये। भ्रमण के दौरान लोगों ने प्राधिकरण द्वारा निर्मित फ्लैट, पूरे कम्पाउण्ड में ग्रीनरी एवं ओपेन एरिया की सराहना की। 

उपाध्यक्ष ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा शताब्दी नगर में केडीए ड्रीम्स नाम से बहुमंजिला अपार्टमेण्ट बनाये गये हैं। अपार्टमेण्ट की सबसे बड़ी विशेषता इस अपार्टमेण्ट का लगभग 40 प्रतिशत क्षेत्र खुला एवं ग्रीन एरिया है। जिसमें सबके लिये पार्किंग स्पेस है। अपार्टमेण्ट में लिफ्ट, सीसीटीवी, सिक्योरिटी, पावर बैकअप आदि समस्त आवश्यक सुविधायें हैं। फ्लैट रेडी टू मूव इन है। 

50 प्रतिशत दीजिये और रहने लगिए

प्राधिकरण ने फ्लैटों का मूल्य 34.17 लाख निर्धारित किया है। अधिकारियों के अनुसार प्रथम 100 फ्लैट की बिक्री के बाद नियमानुसार फ्लैटों का मूल्य बढ़ाया जा सकता है। जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि लोग फ्लैट चयन करने के तत्काल बाद साइट पर ही पंजीकरण करा सकते हैं। इच्छुक आवेदक मात्र 10 प्रतिशत धनराशि जमा कर पंजीकरण करा सकते हैं तथा मात्र 50 प्रतिशत धनराशि जमा कर अनुबन्ध कराकर फ्लैटों में रहना प्रारम्भ कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: जुआ-नशे की लत पूरा करने को बने चोर; BSF जवान के घर से पार किया था 25 लाख का माल, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार