कानपुर में फूड प्वाइजनिंग से बच्ची की मौत: तीन की हालत गंभीर, मुंडन संस्कार में खाना खाने के बाद सुबह हुए बीमार

परिजन लेकर पहुंचे सीएचसी हालत गंभीर रेफर

कानपुर में फूड प्वाइजनिंग से बच्ची की मौत: तीन की हालत गंभीर, मुंडन संस्कार में खाना खाने के बाद सुबह हुए बीमार

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर के आलापुर में मुंडन संस्कार में खाना खाकर घर लौटे एक परिवार के चार बच्चे बीमार हो गए। परिजन आनंद फन बच्चों को मंगलवार शाम घाटमपुर सीएससी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने एक मासूम को मृत घोषित कर दिया है वहीं तीन को गंभीर हालत में कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। परिजनों की सूचना पर सीएचसी पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई है। 

कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के आलापुर गांव निवासी राजू शंखवार ने बताया कि गांव में ही रहने वाले एक लोगों के यहां मुंडन संस्कार का कार्यक्रम था। देर शाम बच्चे वहां खाना खाने गए थे। खाना खाकर पर घर वापस लौट आए। वहीं मंगलवार सुबह बच्चों की तबीयत बिगड़ी तो निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से डॉक्टर ने उन्हें सरकारी अस्पताल भेज दिया। जब वह बच्चों को लेकर आनन-फानन घाटमपुर सीएससी पहुंचे। 

जहां डॉक्टरों ने 3 वर्षीय संध्या को मृत घोषित कर दिया। वही गांव निवासी 10 वर्षीय दौलतराम, 8 वर्षीय दिव्यांशी, 5 वर्षीय नैंसी को प्राथमिक उपचार कर कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही घाटमपुर पुलिस सीएचसी पर पहुंची और परिजनों से घटना के बाबत पूछताछ की। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। घटना कानपुर देहात के गजनेर थाना से संबंधित है। शेष कार्रवाई गजनेर थाने से होगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चे ने पिया टॉयलेट क्लीनर, मौत: परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगाया

ताजा समाचार