Exclusive: फफक कर रो पड़े पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव...मुसलमानों के नाम पैगाम देते हुए जारी किया वीडियो
कानपुर, जमीर सिद्दीकी। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना मोहम्मद फजलुर्रहीम मुजद्दी ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर मुसलमानों के नाम पैगाम देते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमे वह कई बार फफक पड़े और कहा कि मुसलमान आज बुराइयों में लगा है। जिससे उसपर तमाम परेशानियां आ रही हैं, मस्जिदों को आबाद करो, परेशानी अपने आप खत्म हो जायेगी।
मौलाना ने कहा कि आज देश का 20 करोड़ मुसलमान आजमाइश का शिकार है, मुसलमानों को चाहिए कि वे नमाज की तरफ चल पड़ें और मस्जिदों को फुल कर दें। मौलाना ने अपने वीडियो में लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि सामूहिक तौर पर अव्वल आखिर 100 बार दरुद शरीफ पढ़ें और लाहौल विला कूवअत भी 500 बार जरूर पढ़ें।
उन्होंने कहा कि ये दौर मुसलमानों के आजमाइश का है,अल्लाह को राजी करने के लिए मस्जिदों को फुल कर दें। मौलाना ने कहा है कि अगर हम किसी बीमारी का शिकार हैं तो सबसे पहले अपना इलाज करायेंगे, उसके बाद ताकत की टानिक लेंगे, ठीक इसी तरह पहले मस्जिदों को आबाद करें ताकि आपकी मुश्किलों का हल निकल सके।