सोहावल के तीन घाटों पर 200 मूर्तियों का होगा विसर्जन : तहसील प्रशासन की ओर से लिया गया घाटों का जायजा
अयोध्या, अमृत विचार : क्षेत्र में स्थापित मूर्तियों के विसर्जन की तैयारी तहसील प्रशासन ने शुरू करा दी है। बाढ़ खंड सहित मंगलसी और रौनाही दोनों ग्राम पंचायतों के प्रधानों को इसमें अहम भूमिका रहने वाली है। इनके जिम्मे घाट का समतली करण, नाव की व्यवस्था, लाइट और बल्ली बैरियर, भोजन जलपान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सरयू तट ढेमवा घाट, इस्माइल नगर सिहोरा, कलाफर पुर सहित तीन घाटों से लगभग 200 मूर्तियां विसर्जित होने की बात दुर्गा पूजा समिति ने कही है। पिछले वर्ष की सूची को मानक मानकर प्रशासन चल रहा है। बुधवार को ढेमवा घाट का तहसीलदार सुमित सिंह ने विसर्जन की तैयारी का निरीक्षण किया। इनके साथ क्षेत्र के आरआई अरुण तिवारी, राजस्व कर्मी और बाढ़ खंड के स्थानीय ठेकेदार सहित पूजा समिति के संयोजक अनिल कुमार गुप्ता शामिल रहे।
घाट पर लगे हैंड पंप की खराबी को दूर करने के लिए जल निगम के अवर अभियंता को निर्देशित किया। मंगलसी प्रधान प्रतिनिधि फूलचंद और रौनाही प्रधान को सोहावल चौराहा से घाट तक लाइट, बांस बल्ली बैरियर, भोजन जलपान आदि के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। तहसीलदार ने बताया बाढ़ खंड के कर्मी बालू की बोरी भरकर घाट बनाने में लगे है। इसका समतलीकरण किया जा रहा है