डेंगू का डंक : संदिग्ध रूप से डेंगू की चपेट में आने से युवक मरा 

डेंगू का डंक : संदिग्ध रूप से डेंगू की चपेट में आने से युवक मरा 

बाराबंकी, अमृत विचार : तेज बुखार से पीड़ित युवक की संदिग्ध रूप से डेंगू की चपेट में आकर मौत हो गई। उसे हिन्द अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार की देर युवक ने दम तोड़ दिया। परिजन शव अपने साथ ले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

जानकारी के अनुसार सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ापुर मजरे पड़रा के रहने वाले रमाकांत का 20 वर्षीय पुत्र शिवपूजन बीते कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। माता पिता के इकलौते पुत्र शिवपूजन को स्थानीय स्तर पर कोई फायदा न होने पर परिजन उसे सफेदाबाद स्थित हिन्द अस्पताल ले गए। मृतक के चाचा विनोद कुमार ने बताया कि वहां पर ईलाज हो ही रहा था कि थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।

युवक के लक्षण डेंगू जैसे दिखे, वहीं उसकी प्लेटलेट्स भी काफी कम हो गई थी। मौत के बाद परिजन शव घर ले गए जहां पर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उधर संचारी रोग के नोडल डा डीके श्रीवास्तव ने बताया कि डेंगू से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है