बरेली : झोलाछाप के गलत इलाज से बच्चे की मौत, हंगामा
On
भुता, अमृत विचार। गांव कुआडांडा में एक झोलाछाप के गलत इलाज से बच्चे की मौत हो गई है। इसके बाद परिजनों ने उसकी दुकान पर जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ते देख आरोपी झोलाछाप दुकान बंद करके भाग गया।
गांव कंजा चकरपुर निवासी नवल किशोर के 25 दिन के बच्चे को बुखार आया उसे वह गांव कुआडांडा में गांव बुधौली निवासी झोलाछाप को दिखाया। उसने भर्ती करके इलाज शुरू किया। दो दिन इलाज चलने के बाद रविवार को शाम लगभग 7 बजे बच्चे की मौत हो गई। इस विषय में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सीएचसी कुआडांडा, प्रकाश चंद्र गुप्ता का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है ,यदि ऐसा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।