Kanpur: सदस्यता अभियान के टॉप जनप्रतिनिधियों में सांगा पहले नंबर पर, सांसद रमेश अवस्थी व राहुल बच्चा किस स्थान पर हैं? यहां पढ़ें...
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र ने मंगलवार को सदस्यता अभियान में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जनप्रतिनिधियों की सूची जारी की है। दूसरे चरण के सदस्यता अभियान के बाद कानपुर के बिठूर विधानसभा के विधायक अभिजीत सिंह सांगा पहले स्थान पर पहुंच गये हैं। वहीं, कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी सदस्यता करवाने में तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, कानपुर नगर के बिल्हौर से विधायक राहुल बच्चा सोनकर इस सूची के अंतिम पायदान 10वें स्थान पर हैं।
भाजपा की ओर से जारी सदस्यता अभियान 2024 का दूसरा चरण चल रहा है। इसबीच जारी कानपुर बुंदेलखंउ क्षेत्र के शीर्ष 10 सर्वाधिक सदस्य बनाने वाले जनप्रतिनिधियों की सूची जारी की है। इस सूची में प्रहले नंबर पर 13000 सदस्य बनाकर बिठूर विधायक पहले स्थान पर हैं।
इसके साथ ही दूसरे नंबर पर 12253 सदस्यों के साथ कन्नौज की जिला पंचायत सदस्य प्रिया शाक्य दूसरे नंबर पर, तीसरे नंबर पर कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी हैं उन्होंने 7 अक्टूबर तक 12120 सदस्य बनाए हैं। इसी तरह तिंदवारी विधायक रामकेश निषाद 11698 सदस्यों को बनाकर चौथे, भजपुर विधायक नागेंद्र राठौर 11111 सदस्य बनाकर 5वें स्थान पर काबिज हैं।
बांदा के जिला पंचायक अध्यक्ष सुनील पटेल सूची में 6वें स्थान पर हैं उन्होंने 11034 सदस्य बनाए हैं। छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडे 10185 सदस्यों के साथ 7वें, उरई जालौन विधायक गौरी शंकर वर्मा 10120 सदस्य बनाकर 8वें स्थान पर, बबीना विधायक राजीव परीछा 10017 सदस्य बनाकर 9वें और कानपुर के बिहौर से विधायक राहुल बच्चा सोनकर इस सूची में 10002 सदस्य बनाकर अंतिम यानि 10वें स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें- बदायूं: गर्भवती महिला की मौत, ससुरालीजनों पर जहरीला पदार्थ देकर मारने का आरोप