बरेली: साहब...अब वो मुझसे धंधा कराना चाहता है, पहले धोखे से की थी शादी'
मना करने पर आरोपी ने बेटे को जलाने की कोशिश की
बरेली,अमृत विचार। महिला को पति ने छोड़ दिया। तब एक व्यक्ति ने उससे शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराकर फर्जी तरीके से शादी कर ली। इसके बाद आरोपी जिस्मफरोशी का धंधा करने का महिला पर दबाव बनाने लगा। इन्कार करने पर महिला के बेटे को जलाने का प्रयास किया। पीड़िता ने मामले में एसएसपी को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
सीबीगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि उसका एक युवक के साथ 2010 में विवाह हुआ था। एक बेटा होने के बाद 2013 में पति छोड़कर चला गया। तब बेटे का पालन पोषण करने के लिए वह बेलदारी करने लगी। इसी बीच उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। युवक ने झांसा देकर बातों में फंसा लिया। आरोप है कि युवक ने कुछ महीने पहले शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराकर फर्जी तरीके से शादी कर ली।
बेटे को जलाकर मारने की धमकी
शादी के बाद युवक जिस्मफरोशी का धंधा करने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर आरोपी ने बेटे को जलाकर मारने की कोशिश की। वह आरोपी से बचकर दूसरी जगह जाकर रहने लगी, लेकिन उसने पीछा नहीं छोड़ा। मामले में उसने थाना सीबीगंज में तहरीर दी, मगर कार्रवाई नहीं हुई।