कानपुर में बाइक सवार लुटेरों ने रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी से लूटी चेन: पुलिस CCTV कैमरों की मदद से तलाश में जुटी
कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों ने मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी से चेन लूट ली। घटना के बाद तमंचा लहराते हुए माके से फरार हो गए। लुटेरों के झपट्टा मारकर चेन
छीनने से पीड़ित के गले में निशान पड़ गए। सूचना पाकर पहुंची जाजमऊ पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की तलाश शुरू की।
जाजमऊ के कैलाश नगर तिवारीपुर ताड़बगिया स्थित द रेसीडेंसी अपार्टमेंट निवासी अरूण कुमार गिरी एयरफोर्स से सार्जेंट पद से वीआरएस ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन मार्निंग वॉक के लिए जाते है। मंगलवार सुबह भी वह टहलते हुए जेके लाल टंकी से हाईवे की ओर जा रहे थे।
हाईवे से करीब दो सौ मीटर पहले पहुंचते ही एक बाइक पर सवार दो लोग आकर रूके, इसमें पीछे बैठा लुटेरा नीचे उतरा और चेन लूटकर फरार हो गए। लूटी गई चेन की की 1.80 लाख रुपये बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से पीट-पीटकर की हत्या: आरोपी मौके से फरार, घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी