Kanpur: राज्यमंत्री खेल-युवा कल्याण ने की समीक्षा बैठक; बोले- मैदानों पर नियमित हों खेल, युवाओं को जोड़ें
कानपुर, अमृत विचार। जिला व विकास खंड स्तरीय खेल मैदानों पर नियमित खेल गतिविधियां होनी चाहिए। युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करें और खेलों से जोड़ें। संसाधनों और कोच की कमी संज्ञान में है, इसे जल्द पूरा किया जाएगा। यह बात सर्किट हाउस में राज्यमंत्री खेल व युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कही।
उन्होंने सर्किट हाउस के सभागार में कानपुर मंडल के युवा कल्याण, प्रांतीय रक्षक दल व खेल विभाग के जिला और विकास खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। राज्यमंत्री ने कहा कि युवक व महिला मंगल दल ग्राम पंचायतों में खेल मैदान विकसित कर खेल गतिविधियां नियमित कराएं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सामाजिक जागरुकता पैदा करें। मुख्यालय पर खेल विभाग के जो मैदान हैं।
वहां खेल गतिविधियों को सक्रिय करते हुए युवाओं को जोड़ें। सरकार की मंशा के अनुसार युवाओं को विभिन्न खेलों से जोड़कर प्रतिभा में निखार लाए। राज्यमंत्री ने कहा कि युवा खेल से जुड़कर अपने परिवार, गांव व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। अधिकारियों ने राज्यमंत्री का स्वागत किया।
इस मौके पर उपनिदेशक युवा कल्याण शिल्पी पांडेय, उपनिदेशक खेल आरएन सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल समेत कानपुर देहात, औरैया, इटावा, कन्नौन व फर्रुखाबाद के जिला युवा कल्याण अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, व्यायाम प्रशिक्षक व क्रीड़ाधिकारी मौजूद रहे।
ग्रीनपार्क की समस्याओं पर दिया पत्र
सांसद रमेश अवस्थी ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री गिरीश चंद्र यादव से भेंट कर उन्हें बताया कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम अत्यंत खराब है। जिसके कारण मैच होने के दौरान बारिश के समय असुविधा का सामना करना पड़ता है। मीडिया सेंटर के नवीनीकरण की आवश्यकता है।
दर्शक क्षमता पहले 45 हजार थी, अब घटकर 20 हजार रह गई है। दर्शक क्षमता बढ़ाने के लिये नवनिर्माण की आवश्यकता है जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुसार वनडे, आईपीएल टी20 आदि आयोजित हो सकें। शहर में एक मिनी स्टेडियम की भी अत्यंत आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें- Kanpur: पार्टी के कार्यकर्ता एक पदाधिकारी की टिप्पणियों पर नाराज