Kanpur में 251 घंटों तक अनवरत चला सफाई अभियान, नगर निगम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज, सफाई कर्मचारी हुए सम्मानित

Kanpur में 251 घंटों तक अनवरत चला सफाई अभियान, नगर निगम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज, सफाई कर्मचारी हुए सम्मानित

कानपुर, अमृत विचार। 25 सितंबर को संगीत टॉकीज डिप्टी पड़ाव से शुरू नगर निगम का अनवरत महा अखंड सफाई अभियान मोतीझील में आकर खत्म हो गया। 251 घंटे अनवरत सफाई अभियान को पूरा कर नगर निगम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो गया। 

सफाई अभियान में कुल 1580 सफाई कर्मचारियों ने 1 हजार किमी. सड़क की सफाई की। इस दौरान कर्मचारियों ने 9500 किलो मीटर नालियों की सफाई, 5800 मीटर ग्रीन बेल्ट की सफाई, 20 एतिहासिक स्थल और घाटों की सफाई, 20 सीटी-पीटी, 39 मंदिरों की सफाई की और 207 मीट्रिक टन कूड़े को निस्तारण किया। नगर निगम मुख्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

जिसमें इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड के प्रतिनिधि दिनेश पांडेय ने महापौर को प्रमाण पत्र दिया। ब्रांड एंबेस्डर मंगला मुखी मन्नत मां ने सफाई कर्मचारियों सम्मानित किया। कार्यक्रम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय कुमार, डॉ. अमित सिंह गौर, डिपो इंचार्ज रफजुल रहमान आदि रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: रिपोर्ट में खुलासा: सीसामऊ में उपचुनाव के बावजूद लापरवाही; सदस्यता में भाजपा उत्तर जिला और पिछड़ा

 

ताजा समाचार