बाराबंकी: भू-माफिया बाबा पठान पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा, जानें पूरा मामला

बाराबंकी: भू-माफिया बाबा पठान पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा, जानें पूरा मामला

बाराबंकी, अमृत विचार। भू-माफिया बाबा पठान अब पीड़ितों के निशाने पर आ गया है। शहर कोतवाली में एक और पीड़ित ने इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। माफिया ने उसकी जमीन व सरकारी नाली को पाटकर रास्ता बना दिया। विरोध किया तो पीड़ित पर जानलेवा हमला कर दिया। यहीं नहीं उसके गुर्गों ने घर पर जाकर जान से मारने की धमकी भी दी है। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सफेदाबाद के दानियालपुर में रहने वाले रमेश चंद्र बैसवार ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी पत्नी केतकी देवी संक्रमणीय भूमिधर और काबिज दाखिल है। इस गाटा के उत्तर छोर पर सरकारी नाली अभिलेख में दर्ज है। उसकी भूमि की इसी दिशा में लगभग 07 मीटर चौडा व 70 मीटर लम्बाई में अवैध रास्ता अबू बकर कमरुद्दीन खान उर्फ बाबा पठान निवासी जेपी वाश मार्ग कुइयटन रोड लालबाग शहर जिला लखनऊ, शाहिद मुख्तार आदि ने निकाल दिया। यही नहीं सरकारी नाली को भी पाट कर रास्ता बना दिया है। 

माफिया यह रास्ता अपनी कथित प्लाटिंग की भूमि तक ले गया है। जानकारी होने पर अपनी भूमि पर रास्ता पाटने से मना किया तो 5 जुलाई की शाम अपने 4, 5 साथियो के साथ उसके घर सफेदाबाद पहुंचकर जानलेवा हमला किया। मंदिर में बैठे नाम उपेश व प्रेम ने बीच बराव किया। गुरुवार को अबुबकर के गुर्गे उसके घर पर फिर आये तथा जान से मारने की धमकी देते कहा कि अपनी जमीन अबु बकर को लिख दो नही तो यहां रहने नही देगे।

ये भी पढ़ें-बाराबंकी: रेलवे ट्रैक पर दो मासूम बहनों की ट्रेन से कटकर मौत, परिजनों में मातम

ताजा समाचार

सुलतानपुर: वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित
लखीमपुर खीरी: बाइक स्टैंड के कर्मचारियों ने बीडीसी को कमरे में बंद कर पीटा, FIR 
NEET UG: नीट यूजी प्रवेश की बढ़ी लास्ट डेट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बर्बाद नहीं होनी चाहिए सीटें
कानपुर में महिला छात्रावास में कर्मी व छात्राओं में मारपीट: पुलिस कमिश्नर से न्याय की लगाई गुहार
Kanpur में मेगा लेदर क्लस्टर मामला: नए पेशकार को चार्ज न मिलने की शिकायत पर डीएम हुए नाराज, अलमारियों के ताले तोड़ चार्ज सौंपने के दिए निर्देश
हाईकोर्ट ने विशेष सचिव को रखा हिरासत में, 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जानिए पूरा मामला