Kanpur: नगर निगम अधिकारियों ने पकड़ा घटिया निर्माण, ठेकेदार को थमाया नोटिस, ठोका इतने रुपये का जुर्माना...

Kanpur: नगर निगम अधिकारियों ने पकड़ा घटिया निर्माण, ठेकेदार को थमाया नोटिस, ठोका इतने रुपये का जुर्माना...

कानपुर, अमृत विचार। बरसात के बीच शुरू हुये विकास कार्यों में ठेकेदार अनियमितता कर रहे हैं। वार्ड 100 में किदवई नगर में हो रहे सड़क, नाली एवं फुटपाथ निर्माण कार्य में नगर निगम अधिकारियों ने घालमेल पकड़ा है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पहुंचे अधिकारियों को यहां मानक के विपरीत कार्य मिला। 

इसके साथ ही कार्य भी मौके पर बंद मिला। जिसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने ठेकार कंपनी मेसर्स खुशी इंटरप्राइजेज को नोटिस जारी करने के साथ ही 15 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है। वहीं, मौके पर गुणवत्तापरक काम करने के निर्देश दिये हैं। 

जोन 03 वार्ड 100 के अन्तर्गत मकान नंबर 128/132 ई ब्लाक से मकान नं-128/120 ई ब्लाक तक सड़क, नाली एवं फुटपाथ का सुधार कार्य होना है। शिकायत निवारण प्रणाली के माध्यम से आनलाइन पोर्टल एवं व्हॉटसएप ग्रुप पर कार्य की गुणवत्ता की शिकायत स्थानीय द्वारा की गई थी। 

शिकायत के क्रम में जोन 3 सहायक अभियन्ता द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान स्थल पर कार्य बन्द पाया गया, साथ ही स्थल पर मलवा पड़े होने से दुर्घटना की शिकायत प्राप्त हुयी। अधिकारियों ने जब जांच की तो नाली में किये गये प्लास्टर की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नही पायी गयी। 

इस पर फर्म को नोटिस जारी करते हुये 15 हजार का अर्थदण्ड लगाया गया। मुख्य अभियंता ने स्थल पर पड़े मलवे को तत्काल हटवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कहा कि कार्य को ध्वस्त कराकर मानक के अनुरूप कार्य कराये  जायें नहीं तो फर्म को नियमानुसार काली सूची में डाल दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: फजलगंज इंडस्ट्रियल क्षेत्र की हालत खराब; पथरीले रास्तों पर हो रहा व्यापार, फुटपाथ पर मुसीबतें हजार

 

ताजा समाचार

Kanpur में बेटे ने ही मां को उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, लगाया 12 हजार रुपये का जुर्माना
पीलीभीत: अमित शाह के बयान से नाराज सपाई सड़कों पर निकले, पुलिस ने हिरासत में लिया फिर छोड़ा
रायबरेली आज शर्मिंदा है... राहुल गांधी के खिलाफ शहर में लगे पोस्टर, कांग्रेसियों ने बताया भाजपा की साजिश
बदायूं: अमित शाह के बयान से नाराज सपाईयों को नहीं निकालने दिया जुलूस, कांग्रेस ने किया उपवास
शादी आपसी विश्वास बना रिश्ता है... हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार, जानें पूरा मामला
Kanpur में गाय की जान बचाई: 2 दिन से नाले में फंसी थी, क्रेन की मदद से 25 फीट ऊपर खींचकर बाहर निकाला गया