शाहजहांपुर: 25 लाख रुपये की अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ से बस से दिल्ली जाते समय अटसलिया के पास पकड़े गए तस्कर

शाहजहांपुर: 25 लाख रुपये की अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

शाहजहांपुर, अमृत विचार। एसओजी, सर्विलांस सेल व थाना रोजा पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार सुबह हाईवे किनारे अटसलिया पुल के पास से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से 8 किलो 354 ग्राम अफीम बरामद हुई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए लोगों के पास से चार मोबाइल, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड , एक पर्स , चार बैग, 7555 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं।

पकड़े गए लोगों में योगेंद्र कुमार निवासी गांव हेवई थाना केरेडारी जनपद हजारीबाग (झारखण्ड), रामजीवन निवासी गांव दोढ़ी मंधनिया थाना मयूरहण्ड जिला चतरा (झारखण्ड), बब्लू कुमार पुत्र दिनेश दांगी निवासी कस्बा व थाना गिद्धौर जिला चतरा, अरविन्द कुमार निवासी सलेमाबाद पट्टी गुलचम्पा मैचक थाना तिलहर शामिल हैं। पूछताछ में चारो अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग झारखण्ड से अफीम ले आते हैं। वहां हमें सस्ते दामों में मिल जाती है, जिसे हम दिल्ली व उसके आस पास के इलाकों मे बेच देते हैं। यह अफीम भी हम झारखंड से लाए हैं, लखनऊ बस से दिल्ली जा रहे थे कि बस में कुछ खराबी आ गई। जिस कारण दूसरी बस का इंतजार कर रहे थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया।