चौपाल में पहुंचे डीपीआरओ, मांगी गांव के विकास के लिए राय

चौपाल में पहुंचे डीपीआरओ, मांगी गांव के विकास के लिए राय

सुलतानपुर, अमृत विचारः   शासन से विशेष रुप से चयनित दूबेपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत पिकौरा में शासन के निर्देश पर गुरुवार को अधिकारियों ने चौपाल लगाई। एक ही जगह ग्राम पंचायत के लोगों जनप्रतिनिधि व अधिकारियों द्वारा शासन की मंशानुसार कार्य योजना बनाकर विकास संबंधी कार्यों  को सुचारू रूप से कराने पर जोर दिया गया। साथ ही मौजूद ग्रामीणों से विकास के लिए राय भी मांगी गई।

चौपाल का शुभारंभ डीपीआरओ  अभिषेक शुक्ला, बीडीओ दिव्या सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश सिंह उर्फ डिंपल द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। डीपीआरओ ने बताया कि आपकी ग्राम पंचायत पिकौरा को विशेष ग्राम सभा के रूप में चयनित किया गया है। ग्राम पंचायत का अधिक से अधिक विकास ही ग्राम पंचायत को विशेष ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक बजट मिलने के बाद ही प्रस्ताव तैयार कर कार्य कराया जाता रहा है। बजट सीमित होने के की वजह से अपेक्षा के अनुरूप कार्य पूरा नहीं हो पाता था। जिसके चलते बुनियादी सुविधाएं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, बिजली, शौचालय, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, पेयजल व साफ सफाई आदि से सम्बंधित पूरा कार्य नही हो पाता था।

अब प्रधान व जनता कार्य योजना बनाए योजनाओ को प्राथमिकता के आधार पर लेकर कार्य किया जायेगा। बीडीओ दिव्या सिंह ने कहा कि अब ग्रामीण पहले की अपेक्षा जागरूक है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान की सरकार किसानों दलितों व गरीबो की हितैषी है। वहीं, बच्चों द्वारा सोशल मीडिया से होने वाले कुप्रभाव, नशे में बचपन, स्वच्छ भारत से संबंधित नाटक  पेश कर लोगो को जागरूक किया। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी अपने उत्पाद लेकर स्टॉल के साथ मौजूद रही। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सभी को प्रोत्साहित किया गया। यहां एडीओ पंचायत सतीश चंद्र श्रीवास्तव,  सचिव रवि सिंह, अनिल पाल, राम बहादुर पाल, राजकुमारी पाल, बनवारी पांडेय, राजकरण सिंह आदि रहे।