कानपुर में परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा, रोड की जाम: खेत में मिला था छेड़छाड़ के आरोपी वृद्ध का शव

कानपुर में परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा, रोड की जाम: खेत में मिला था छेड़छाड़ के आरोपी वृद्ध का शव

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग का शव अर्धनग्न हालत में पनकी स्थित उनके खेत में गहरे गड्ढे में पड़ा मिला। पास में ही बुजुर्ग की साइकिल व कपड़े रखे थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। हाल ही में गांव की एक युवती ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। आरोप है, जिसके बाद एक दरोगा ने उनकी पत्नी से अभद्रता कर दी थी। 

बीते बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने सचेंडी थाने के बाहर शव रखकर हंगामा किया था। पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया था। गुरुवार सुबह कला का पुरवा गांव के बाहर परिजन शव रखकर हंगामा कर रहे है। साथ ही परिजनों ने रोड भी जाम कर दी। सूचना पाकर सचेंडी पुलिस समेत अन्य अफसर परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे है।

Kanpur Crime 1

ये था मामला

सचेंडी के कला का पुरवा निवासी 65 वर्षीय दुर्गा सिंह धर्मकांटे में पल्लेदारी का काम करते थे। परिवार में पत्नी सुशीला, दो बेटे विपुल सिंह व अमित सिंह हैं। बेटों ने बताया कि रोज की तरह वह मंगलवार सुबह काम पर निकले थे। लेकिन शाम तक नहीं लौटे। पूरी रात उन लोगों ने नाते रिश्तेदारों और आसपास पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं हुई। बुधवार सुबह उनका शव उन्हीं के खेत में गहरे गड्ढे में अर्द्धनग्न हालत में पड़ा मिला। पुलिस को सूचना दी गई। कंधे व दाहिने घुटने के नीचे चोट का निशान होने के चलते परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनकी साइकिल, कपड़े व चप्पल पास में रखे मिले। छोटे बेटे अमित ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली विकलांग महिला से उनका जमीनी विवाद चल रहा है। 30 सितंबर को उनके पिता पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए सचेंडी पुलिस को तहरीर दी थी। जिसको लेकर पिता काफी परेशान थे। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते बिसरा सुरक्षित किया गया है। 

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2024: कानपुर में देवी मां के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़...जय माता दी के जयघोष से गूंज रहे मंदिर

ताजा समाचार

PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात
Ayodhya News : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप
तेलंगाना विधानसभा में गूंजा संध्या थिएटर केस: सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा- अनुमति न मिलने के बाद भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए अल्लू अर्जुन
बदायूं: भाजपा विधायक समेत 16 लोगों पर गैंगरेप और धोखाधड़ी का केस दर्ज