रामपुर : इजराइल में काम कर रहे लोगों के परिजनों की बढ़ी चिंता, फोन कर जाना हाल

रामपुर : इजराइल में काम कर रहे लोगों के परिजनों की बढ़ी चिंता, फोन कर जाना हाल

रामपुर, अमृत विचार। ईरान ने इजराइल पर दर्जनों मिसाइलें दाग दी जिसकी जानकारी मिलने के बाद इजराइल में मजदूरी करने गए लोगों के परिजन चिंतित हो गए हैं। काम करने गए युवकों से उनके परिजनों ने संपर्क साधा। उसके बाद उनसे बात करके मुल्क के हालात की पूरी जानकारी ली है। इजराइल में काम कर रहे कामगारों ने कहा कि वे सुरक्षित हैं घबराने की कोई बात नहीं है।

मंगलवार को ईरान ने इजराइल पर 400  मिसाइलें दागीं। जिसके बाद देशभर  में हवाई सायरन बजने लगे और इजराइल के लोग सकते में आ गए। जानकारी मिलने के बाद लोगों ने टीवी को देखकर पूरी जानकारी हासिल की,तो पता चला कि ईरान ने इजराइल पर हमला कर दिया है। उसके बाद बुधवार को दिन निकलते ही इजराइल में काम करने गए युवकों के परिजनों ने कॉल करके उनके खैरियत पूछी। रामपुर से काफी संख्या में लोग काम करने के लिए चार पांच माह पहले ही इजराइल गए हैं। जब इजराइल से उन्होंने परिजनों को बताया कि अभी सब सही है। उसके बाद परिजनों ने राहत की  सांस ली। हालांकि परिजन बच्चों को लेकर काफी चितिंत हैं।

इजराइल से बोले युवक
मंगलवार को ईरान द्वारा इजराइल पर हमले की जानकारी  मिली थी। जिसके बाद कुछ देर के लिए लोग सहम गए थे,हालांकि कुछ देर के बाद हालात सामान्य हो गए। परिजनों का फोन आया था। उनको खैरियत बता दी गई है।-सेनकी, निवासी ग्राम परतापुर हरदासपुर

मैं इजराइल एयरपोर्ट में जॉब करता हूं बहुत अच्छी सैलरी मिलती है । इजराइल देश बहुत पॉवरफुल है मैं गर्व करता हूं कि इजरायल में हूं। चार माह पहले ही इजराइल में नौकरी करने  गए थे। मंगलवार को हमले की जानकारी मिली थी। हालांकि सब कुछ ठीक है। - चंद्रमुकेश, ग्राम कलरख,पटवाई


पिछले काफी समय से इजराइल  में आकर बिल्डिंग बनाने का काम करता हूं। ईरान द्वारा हमला करने की जानकारी हुई थी। परिजनों को बता दिया है कि घबराने की कोई बात नहीं है। फिर भी परिवार को चिंता तो हो रही है।- चंद्रपाल,कलरख

चार माह पहले ही इजराइल में नौकरी करने के लिए आया हूं। मंगलवार को ईरान द्वारा हमले की जानकारी मिली थी। हालांकि सब कुछ ठीक है। सुबह  परिजनों का फोन आया था। उनको तसल्ली दी गई है। यहां पर बिल्डिंग बनाने का काम करता हूं।- ताराचंद्र, ग्राम हरियाल

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बेटे की करतूत से निराश पिता बोले, आईएएस बनाने का सपना टूटा...जानिए पूरा मामला