कानपुर में छात्रा के साथ रोमांस करने वाले शिक्षक को मिली जमानत: छात्र-छात्राओं ने समर्थन में किया था हंगामा, तीन दिन पहले भेजा गया जेल

काकादेव थानाक्षेत्र स्थित कोचिंग मंडी का मामला

कानपुर में छात्रा के साथ रोमांस करने वाले शिक्षक को मिली जमानत: छात्र-छात्राओं ने समर्थन में किया था हंगामा, तीन दिन पहले भेजा गया जेल

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव की एक कोचिंग में बॉयोलॉजी शिक्षक और छात्रा के बीच रोमांस करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बुधवार को शिक्षक को जमानत मिल गई। 

ये था मामला

काकादेव स्थित आई एंड आई कोचिंग संचालक आशीष श्रीवास्तव ने तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले कोचिंग के ऑफिस में उनके नाम से बंद लिफाफा पड़ा मिला था। उसमें एक पेन ड्राइव थी। पेन ड्राइव को लैपटॉप में लगाकर देखा गया तो उसमें एक सीसीटीवी दिखा। सीसीटीवी में कोचिंग में बायोलॉजी पढ़ाने वाला शिक्षक साहिल सिद्दीकी एक छात्रा के साथ कोचिंग परिसर में गलत कार्य कर रहा था।

कोचिंग संचालक ने बताया कि साहिल से जानकारी करने पर वह उनके ऊपर भड़क गया और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाने लगा। बताया कि साहिल का एक अश्लील वीडियो पहले भी सामने आ चुका है। काकादेव पुलिस ने आरोपी शिक्षक साहिल सिद्दीकी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि जांच में शिक्षक के खिलाफ लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं। आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। छात्रा को भी बयान दर्ज कराने के लिए उसके परिजनों को बुलाया गया है।

बीते सोमवार को शिक्षक साहिल के समर्थन में कोचिंग के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सोमवार को सेंटर के बाहर प्रदर्शन किया था। छात्र-छात्राओं के अनुसार प्रबंधन पर टीचर साहिल सिद्दकी को फंसाए जाने का आरोप लगाया गया था। वहीं, मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने छेड़छाड़ के आरोपी साहिल सिद्दीकी का पुतला फूंका था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंककर जय जय श्री राम के नारे लगाए। उधर, जैसे ही छात्र-छात्राओं को इसकी भनक लगी तब वह सैकड़ों की संख्या में छात्र भी प्रदर्शन करने लगे थे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में युवती के साथ पांच लोगाें ने किया दुष्कर्म: होश आने पर आपबीती सुन परिजन हैरान, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

ताजा समाचार

पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात
Ayodhya News : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप