पीलीभीत: ऑनलाइन हाजिरी के लिए डाउनलोड किया एप, खाते से निकले 1.70 लाख रुपये

पीलीभीत: ऑनलाइन हाजिरी के लिए डाउनलोड किया एप, खाते से निकले 1.70 लाख रुपये

पीलीभीत, अमृत विचार। सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता लाने के लिए शासन की ओर से ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था को लागू किया था, लेकिन इस व्यवस्था पर ललित हरि आयुर्वेदिक चिकित्सालय में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने सवालिया निशाना लगा दिए हैं। उसका कहना है कि विभाग की ओर से ऑनलाइन हाजिरी लगाने के लिए जो एप दिया गया है। उस एप के इंस्टॉल करते हुए बिना ओटीपी आए उसके खाते से एक 1.70 लाख रुपये निकल गए।

पीड़ित कर्मचारी ने विभागीय अफसरों और पुलिस से शिकायत की है। हालांकि विभाग के जिम्मेदारों का तर्क है कि कर्मचारी के खाते से रुपये तो निकले हैं। मगर ऑनलाइन हाजिरी एप के माध्यम से ऐसा  हुआ है, ये जांच का विषय है। शहर स्थित ललित हरि आयुर्वेदिक चिकित्सालय में कार्यरत मिथुन मौर्या ने बताया कि वह कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं।  विभाग की ओर से ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था लागू की गई थी। इस पर एक एप ग्रुप में भेजा गया था। जिससे तीन दिन पहले ही मोबाइल फोन में इंस्टॉल किया था। पहली हाजिरी लगाने के बाद युवक के खाते से 1.70 लाख रुपये निकल गए। आरोप है कि उसके मोबाइल न तो कोई ओटीपी आया और न ही कोई मैसेज। लेकिन खाते चेक करने पर मामले की जानकारी हुई। इस पर पीड़ित कर्मचारी ने शिकायत दर्ज कराई है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुदीप वेदार ने बताया कि मामले की शिकायत की गई है। तीन दिन पहले यह घटनाक्रम हुआ है। इसकी जांच कराई जा रही है। साथ ही पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

ताजा समाचार

कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध