पढ़ुआ प्रधान पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत : नेपाल से आते समय संकेतक से बाइक टकराने से हुआ हादसा 

पढ़ुआ प्रधान पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत : नेपाल से आते समय संकेतक से बाइक टकराने से हुआ हादसा 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार : नेपाल से काम निपटाकर  रविवार देर शाम घर लौट रहे पढ़ुआ ग्राम प्रधान पुत्र की गौरीफंटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बनगवां के निकट रोड पर लगे संकेतक से बाइक टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम पढ़ुआ की प्रधान खैरुन्निसा का 28 वर्षीय पुत्र इरफान रविवार शाम नेपाल में टायल लगाने का कार्य निपटाकर बाइक से घर आ रहा था। रास्ते में गौरीफंटा कोतवाली के बनगवां के आगे सड़क किनारे लगे किसी संकेतक के ऐंगल से उसकी बाइक टकरा गई और वह रात भर वहीं सड़क किनारे ही पड़ा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई।

सूचना पाकर सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजातों के आधार पर उसके घर वालों को सूचना दी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिजन और तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मृतक की पत्नी व मां का रो-रोकर हाल बेहाल है। पत्नी की गोद में 7 माह का अबोध बेटा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है