बरेली: छात्रा की फर्जी आईडी बनाकर रिश्तेदारों को भेजा अश्लील मेसेज
दोस्त, युवती समेत शाहजहांपुर के पांच लोगों पर रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर क्षेत्र की रहने वाली बीएसी की छात्रा के साथ पढ़ने वाले छात्र और उसके दोस्तों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फर्जी आईडी बना लीं और उसके रिश्तेदारों को अश्लील मेसेज भेज दिए। आरोपियों ने उससे बदनाम न करने के बदले में तीन लाख रुपयों की मांग की। छात्रा की तहरीर पर थाना सुभाषनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
युवती के मुताबिक बीएससी की पढ़ाई के दौरान शाहजहांपुर के बंडा निवासी अमन शुक्ला से दोस्ती हो गई थी। उसके अमन के साथ फोटो थे। छह महीने पहले शाहजहांपुर की एक युवती का फोन आया और बोली कि अमन से दोस्ती कैसे की और अब तुम्हें बदनाम कर दूंगी। इसके बाद युवती, अमन, अभिषेक और दो अज्ञात लोगों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर फर्जी आईडी बनाकर उनके रिश्तेदारों को जोड़ा और उन्हें अश्लील मेसेज किए। सोशल मीडिया पर नंबर भी शेयर कर दिया और बदनाम न करने के बदले तीन लाख रुपये की मांग की। इससे उसकी और उसके परिजनों की बदनामी हो रही है। युवती मानसिक तनाव में आ गयी है।