बदांयू : दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में होमगार्ड की मौत, दो घायल
सोमवार शाम थाना जरीफनगर के सामने हुआ हादसा
बदायूं, अमृत विचार : थाना जरीफनगर के पास सोमवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक होमगार्ड की मौत हो गई जबकि एक होमगार्ड समेत लोग घायल हो गए। घायलों को भर्ती दहगवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
उघैती थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदगंज गोबरा निवासी वीरेश होमगार्ड थे। वह थाना जरीफनगर में तैनात थे। सोमवार शाम पांच बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद पास के गांव मोहम्मद नगर कूढ़ई में श्राद्ध की दावत खाने बाइक से गए थे। साथ में दूसरा होमगार्ड हरवेश थे। दावत खाने के बाद वह दोनों बाइक से वापस लौटे। थाना जरीफनगर के सामने सामने से तेज रफ्तार से आए बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में होमगार्ड वीरेश व हरवेश और दूसरी बाइक सवार गांव रसूलपुर कलां निवासी प्रमोद घायल हो गए। पुलिस तीनों घायलों को सीएचसी पर लेकर गई। जहां चिकित्सक ने वीरेश को मृत घोषित कर दिया। हरवेश और प्रमोद को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।