Ind vs Ban: Kanpur के ग्रीनपार्क मैदान पर रिकार्डों की बौछार, इस मामले में सचिन से भी आगे निकले विराट...
कानपुर, अमृत विचार। भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट का चौथा दिन रिकार्डों के नाम रहा। ग्रीनपार्क में वनडे के अंदाज में खेले गए मैच में कई रिकार्ड बन गए। यह रिकार्ड बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी बने। टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज गति से 50, 100 से लेकर 250 तक रन बनाने वाली टीम का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। इसके अलावा विराट कोहली ने सचिन का रिकार्ड तोड़ दिया।
वह दुनिया में सबसे तेज 27 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। वहीं रवींद्र जडेजा ने भी इतहिास रचा। 74वें टेस्ट में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ने अपने 300 विकेट पूरे किए। इसी के साथ जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज भी बने।
दूसरे टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश टीम 166 मिनट का ही मैच खेल सकी थी। इसके बाद दो दिन लगातार बारिश ने मैच का रोमांच लगभग खत्म कर दिया, लेकिन चौथे दिन चटक धूप ने साथ दिया तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कई रिकार्ड तोड़ दिए। टेस्ट मैच में टीम के बल्लेबाज वनडे की तर्ज पर खेले। इससे क्रिकेट प्रेमियों की मायूसी दूर हुई और टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 व 250 रन बनाने का रिकार्ड भी टीम इंडिया ने जड़ दिया।
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में विश्व में सबसे तेजगति से रन बनाने वाली टीम का कीर्तिमान टीम ने अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने बांग्लादेश टीम की पहली पारी 233 रनों पर समेट दिया। इसके बाद मैदान पर बैटिंग के लिए उतरे ओपनर कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने वनडे की तर्ज पर खेलते हुए सिर्फ 3 ओवर में ही 50 रनों की बौछार कर दी। यहीं पहला रिकार्ड बना। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में यह रिकार्ड इंग्लैंड के नाम था।
इसके बाद टीम इंडिया ने 10.1 ओवर में 100 रन बनाया। इसमें टीम ने अपना ही रिकार्ड तोड़ा। टीम ने बीते साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 12.2 ओवर में एक स्कोर हासिल किया था। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21.1 ओवर में 150 रन बनाने का रिकार्ड सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 18.2 ओवर में बनाकर तोड़ा। 24.4 ओवर में टीम इंडिया ने 200 रन बनाकर आस्ट्रेलिया का टेस्ट रिकार्ड भी तोड़ दिया।
आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 28.1 ओवर में 200 रन बनाया था। टीम इंडिया ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में सोमवार को एक और रिकार्ड बनाया। टेस्ट मैच में सबसे तेज 250 रन बनाने का कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया। 30.1 ओवर में टीम ने यह रिकार्ड तोड़ा। इससे पहले 2022 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 33.6 ओवर में 250 रन बनाए थे।
विराट भी हुए 27 हजारी, तोड़ा सचिन का रिकार्ड
ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में चौथे दिन विराट कोहली के 27 हजार रन पूरे हो गए। विराट ने पहली पारी में 47 रन बनाकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का सबसे तेज 27 हजार रन बनाने का रिकार्ड तोड़ दिया। विराट कोहली ने यह रिकार्ड अंतरराष्ट्रीय टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर 535वें मैच में 594वें पारी में पूरा किया। विराट के पहले यह रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। उन्होंने 623 पारियों में 27 हजार रनों का रिकार्ड बनाया था।
27 हजार रन के क्लब में टीम इंडिया के सचिन व विराट के साथ श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा, आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम भी शामिल है। कुमार संगकारा ने 648वीं पारी में और रिकी पोंटिंग में 650वीं पारी में यह कीर्तिमान स्थापित किया था। ग्रीनपार्क स्टेडियम में विराट कोहली ने 35 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने जैसे ही 35वां रन पूरा किया, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। विरोट 115 टेस्ट मैच में 48.74 रन के औसत से 8918 रन, वनडे क्रिकेट के 295 मैच में 58.18 के औसत से 13,906 रन और टी-20 क्रिकेट के 125 मैच में 48.69 के औसत से 4188 रन बनाए हैं।