मुरादाबाद : बवाल के बाद डीआईजी मुनिराज जी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, ग्रामीणों से कहा, निष्पक्ष कार्रवाई करेगी पुलिस
ठाकुरद्वारा बवाल के अगले दिन गांव पहुंचकर डीआईजी ने ली घटना के बारे में जानकारी, मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी, कहा, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी
मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव तरफ दलपतपुर में शुक्रवार को ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद हुए बवाल के बाद डीआईजी मुनिराज ने घटना का संज्ञान लेकर शनिवार को टीम के साथ गांव पहुंचे। वहां मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। डीआईजी ने मृतक के परिवार को मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
थाना क्षेत्र तरफ दलपतपुर गांव निवासी धर्मपाल का बेटा लोकेश उर्फ मोनू (25) की ट्रैक्टर के पहिये से कुचलकर मौत के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। दो घंटे तक से अधिक चले बवाल में 2 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों पर अवैध खनन के शक में खाली ट्रैक्टर ले जा रहे मोनू का पीछा कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए दो पुलिसकर्मियों अनीस और नरेश को नामजद करते हुए चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने सीओ ठाकुरद्वारा राजेश कुमार को सर्किल से हटाकर जिला मुख्यालय संबद्ध कर दिया और थानेदार सुदेश पाल सिंह, सिपाही आरोपी अनीस समेत सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
डीआईजी मुनिराज जी शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक मोनू के परिजनों को भी सांत्वना दी है। डीआईजी मुनिराज जी ने बताया है कि गांव वालों के आरोपों के आधार पर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। मामले में एसएसपी सतपाल अंतिल घटना की जांच करा रहे हैं। साथ ही पूरे प्रकरण की बिंदुबार जांच हो रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घटनास्थल पर भी पहुंचे डीआईजी
डीआईजी मुनिराज जी ने शनिवार को गांव पहुंच कर मृतक मोनू के परिजनों से बातचीत की। परिजन डीआईजी को घटनास्थल पर लेकर पहुंचे। डीआईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही परिजनों ने डीआईजी के सामने दो मांगें रखीं हैं। परिजनों ने डीआईजी से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच और पुलिस पर हमलावर ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई न हो इसकी मांग की है। परिजन इन्हीं दो मांगों के आधार पर शुक्रवार देर रात मोनू का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए थे। डीआईजी मुनिराज जी ने परिजनों को मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है।
भीड़ भी चलाती रही तीसरी आंख, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो-वीडियो
ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव में शुक्रवार हुए बवाल की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में सैकड़ों ग्रामीण आक्रोशित नजर आ रहे हैं, तो कई लोग सहानुभूति दिखा रहे हैं। ट्रैक्टर ट्राली का पीछा करने वाली पुलिस की सफेद रंग की कार का भी वीडियो वायरल हो रहा है। ठाकुरद्वारा थाना के गांव तरफ दलपतपुर में अवैध खनन के शक में ट्रैक्टर ट्राली का पीछा कर रही पुलिस की सफेद रंग कार खेत में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। बता दें, ये सीसीटीवी कैमरे घटनास्थल से 500 मीटर दूरी पर स्थित एक पेड़ पर रस्सी से बंधे हुए हैं।
ये कैमरे रघुवाला गांव के निवासी रिटायर्ड शिक्षक प्रथ्वी सिंह ने आम और अमरूद के बाग की निगरानी के लिए लगवाए हैं। वह फिलहाल उत्तराखंड के काशीपुर में रहते हैं। मोनू की ट्रैक्टर ट्राली का पीछा कर रही पुलिस की सफेद रंग की कार इन्हीं के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। मोनू का शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस की सफेद रंग की कार की शिनाख्त की थी। उसी कार से सूचना पर पुलिस कर्मी फिर सुबह 8 बजे गांव में पहुंचे थे। पुलिस की सफेद रंग की कार को देखने के बाद ग्रामीण पुलिस कर्मियों पर हमलावर हो गए थे। बवाल के दौरान भी ग्रामीण तीसरी आंख चलाते रहे। ये वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इनमें कुछ ग्रामीण आक्रोशित नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ लोग आक्रोशित लोगों को शांत करते और पुलिसकर्मियों को बचाते हुए भी दिख रहे हैं। महिलाओं की बदसलूकी की भी वीडियो सामने आई है। महिलाएं लाठी-डंडे लेकर पुलिस पर हमलावर हो रहीं हैं।