पीलीभीत: 42 के 90 हजार चुकाए..फिर भी सूदखोर के 55 हजार बकाया, दरोगा भी देने लगा जेल भेजने की धमकी

पीलीभीत: 42 के 90 हजार चुकाए..फिर भी सूदखोर के 55 हजार बकाया, दरोगा भी देने लगा जेल भेजने की धमकी

बिलसंडा, अमृत विचार। सूदखोरी का एक और खेल उजागर हुआ है। नगर के मोहल्ला देवीस्थान में सूदखोर से एक युवक ने 42 हजार रुपये लिए। इसके एवज में 90 हजार की अदायगी भी कर दी। इसके बावजूद 55 हजार रुपये बाकी रह गए। सूदखोर से परेशान युवक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें एक दरोगा पर भी आरोप लगाए हैं।

नगर के मोहल्ला देवी स्थान के विशम्भर दयाल के पुत्र सौरभ कश्यप ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि उसने कुछ माह पूर्व मोहल्ले के ही एक व्यक्ति से 42 हजार रुपये उधार लिए थे। जबकि ब्याज समेत 90 हजार रुपये दे चुका है।  बावजूद इसके सूदखोर उस पर 55 हजार की बकाया दर्शाकर आए दिन दबाव बना रहा है। आरोप है कि सूदखोर के कहने पर एक दरोगा ने भी युवक को रुपए न देने पर जेल भेजने की धमकी दे डाली। दरोगा और सूदखोर से परेशान युवक ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि नगर में बिना लाइसेंस के सूदखोरी का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है। अवैध रूप से कारोबार करने वाले लोग तो मालामाल हो रहे हैं, लेकिन ब्याज पर रकम लेने वाले जरुरतमंद ब्याज में फंसकर  परेशान हैं। सूदखोरों पर शिकंजा कसने को कई अभियान भसी चलाए जा चुके हैं, लेकिन मुक्ति नहीं मिल सकी है।