लखनऊ: 6 माह की उम्र पार करने वाले बच्चों का कराया गया अन्नप्राशन
लखनऊ, अमृत विचार। कुपोषण जैसी गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए पोषण अभियान चलाया जा रहा है। महीने भर चलने वाले पोषण माह के तहत 7 वां राष्ट्रीय पोषण अभियान कार्यक्रम बुधवार को काकोरी स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र चिलौली में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे काकोरी नगर पंचायत के चेयरमैन रोहित साहू ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर 7 माह के बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी पारूल शुक्ला ने ऊपरी आहार की विशेषता बताते हुये बच्चों के शारीरिक और मानिसिक विकास के लिए जरूरी बताया है।
वहीं इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की गई। इसके अलावा स्वस्थ बालक बालिका प्रतिस्पर्धा में शामिल बच्चो को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और मुख्य सेविका मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें:-Barabanki Crime News: मामूली कहासुनी के बाद युवक ने बुजुर्ग को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट