रामपुर: महिला से दुष्कर्म का आरोपित दुग्ध संघ का अध्यक्ष गिरफ्तार, रुद्रपुर पुलिस ने चाकू बाजार से पकड़ा
रामपुर, अमृत विचार। विधवा से दुष्कर्म और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में फरार चल रहे नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष को रुद्रपुर पुलिस ने बुधवार सुबह को चाकू बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिससे बाजार में हड़कंप मच गया।
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सरकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक विधवा ने दुष्कर्म करने और बेटी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुये लालकुंआ में मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। पुलिस की कई टीमें उसको तलाश कर रही थीं। इसी दौरान सर्विलांस के जरिये पता चला कि वह रामपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र मोहल्ला चाकू बाजार में है। मुकेश बोरा रामपुर में अपने वकील से मिलने पहुंचा था उसके बाद रुद्रपुर पुलिस ने आकर उसको पकड़ लिया। शहर कोतवाल पवन वीर सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह रुद्रपुर पुलिस आई थी और आरोपी को पकड़ कर ले गई है।