रुद्रपुर: मॉर्निंग वॉक करने निकले युवक से लूटी सोने की चेन
रुद्रपुर, अमृत विचार। मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक के साथ सोने की चेन लूटने का मामला सामने आया है। आरोप था कि बाइक सवार युवक ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कौशल्या एन्क्लेव फेस-चार निवासी शंभू कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह रोजमर्रा की भांति वहां के रहने वाले मोहन अंकल के साथ सुबह पौने पांच बजे घर से बाहर घूमने निकला था। इस बीच वह बगवाड़ा रोड पहुंचे ही थे कि अचानक बाइक पर सवार एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया।
उसने अचानक गर्दन पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली। काफी दूर तक बाइक सवार के पीछे तक भागा भी, लेकिन आरोपी फरार हो चुका था।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उधर, कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।