हल्द्वानी: महिला अस्पताल में बाहर से जांच कराने के आरोपों की जांच शुरू

हल्द्वानी: महिला अस्पताल में बाहर से जांच कराने के आरोपों की जांच शुरू

हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय महिला अस्पताल में बाहर से जांच कराने और मरीजों को रेफर करने के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की जांच कमेटी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों से जानकारी जुटाई। हालांकि जांच में आरोपों को लेकर सत्यता नहीं मिली। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के संज्ञान में आने के बाद इसकी सत्यता जांचने के लिए सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने एक कमेटी गठित की। कमेटी में एसीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी, सीएमएस डॉ. उषा जंगपांगी के अलावा डॉ. चंद्रा पंत और डॉ. कुमुद पंत शामिल हैं। कमेटी ने मंगलवार को महिला अस्पताल पहुंचकर 35 महिलाओं से बातचीत की।

जांच में पता चला कि केवल दो महिलाओं की रक्तजांच और एक महिला का अल्ट्रासाउंड बाहर से कराया गया था। सीएमओ ने इस पर निर्देश दिए कि महिला अस्पताल में महिलाओं को सभी सुविधाएं दी जाएं। मंगलवार को सभी वार्ड आया को कमेटी के सामने बुलाया गया, लेकिन एक वार्ड आया अनुपस्थित थी।

जांच में पता चला कि वार्ड आया दो दिनों से नहीं आ रही है। इस पर सीएमएस डॉ. उषा ने बताया कि वार्ड आया पर अनुशासन तोड़ने को लेकर कार्रवाई की जाएगी। सीएमएस ने सभी नर्सेज, वार्ड आया और अन्य स्टाफ को निर्देशित किया है कि बच्चे का जन्म होने के बाद परिजनों से बधाई स्वरूप कोई भी धन नहीं लिया जाएगा। शिकायत आने पर कार्रवाई भी की जाएगी। 

ताजा समाचार

पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात
Ayodhya News : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप