अयोध्या: शिक्षामित्र की मौत, पति ने कहा- आर्थिक तंगी में नहीं करा पाए बेहतर इलाज

अयोध्या: शिक्षामित्र की मौत, पति ने कहा- आर्थिक तंगी में नहीं करा पाए बेहतर इलाज
सुमन शुक्ला ( फाइल फोटो)

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। मिल्कीपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शिवनाथ पुर में तैनात शिक्षामित्र सुमन शुक्ला की गंभीर बीमारी के चलते मौत हो गई। बताया गया कि शिक्षामित्र काफी दिनों से बीमार थीं और मंगलवार की रात लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि आर्थिक तंगी की वजह से बेहतर इलाज नहीं हो पाया। सुमन की मौत की सूचना के बाद परिवारी जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

मृतका शिक्षामित्र के पति किराना दुकान में नौकरी करने वाले दिवाकर शुक्ला ने बताया कि सुमन पिछले दो महीने से पीलिया से ग्रसित थीं। काफी इलाज कराया गया, जितनी आर्थिक शक्ति थी, उनके इलाज में लगा दिया, फिर उन्हें नहीं बचा पाया। दिवाकर ने कहा आर्थिक तंगी न होती तो शायद पत्नी को बचा ले जाता। सुमन के दो बच्चे हैं। बेटी लक्ष्मी दस वर्ष तथा बेटा लक्ष्य छह साल का है। बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र ने बताया कि काफी दिनों से अनुभवी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षामित्रों को मानदेय के रूप में प्रतिवर्ष केवल 11 माह का मात्र दस हजार रुपए ही प्राप्त होता है। जिसमें परिवार चलाना और इलाज कराना संभव नहीं था। जिस कारण समुचित इलाज ना हो पाने की वजह से शिक्षामित्र सुमन का दुखद देहांत हो गया। मिल्कीपुर क्षेत्र के शिक्षामित्र एवं मंडलीय उपाध्यक्ष राम तीरथ कोरी, शिवानंद तिवारी, आशीष श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, आशुतोष प्रताप सिंह, शिवकुमार यादव आदि शिक्षामित्रों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: अधिवक्ता के घर चल रहा था जुए का अड्डा, तख्त पर बिखरे थे 500-500 के नोट, कमरे का नजारा में देख अवाक रह गई पुलिस, 22 गिरफ्तार

ताजा समाचार

सुलतानपुर: वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित
लखीमपुर खीरी: बाइक स्टैंड के कर्मचारियों ने बीडीसी को कमरे में बंद कर पीटा, FIR 
NEET UG: नीट यूजी प्रवेश की बढ़ी लास्ट डेट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बर्बाद नहीं होनी चाहिए सीटें
कानपुर में महिला छात्रावास में कर्मी व छात्राओं में मारपीट: पुलिस कमिश्नर से न्याय की लगाई गुहार
Kanpur में मेगा लेदर क्लस्टर मामला: नए पेशकार को चार्ज न मिलने की शिकायत पर डीएम हुए नाराज, अलमारियों के ताले तोड़ चार्ज सौंपने के दिए निर्देश
हाईकोर्ट ने विशेष सचिव को रखा हिरासत में, 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जानिए पूरा मामला