बहराइच: भतीजे ने चाचा पर धारदार हथियार से किया हमला, चाची से अवैध संबंध के विरोध पर वार
बहराइच, अमृत विचार। जनपद के बभनी सैदा गांव निवासी एक युवक ने अपने चाचा पर ही धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे चाचा घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक चाची से अवैध संबंध के विरोध में हमला हुआ है।
रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बभनी सैदा गांव निवासी रईस अहमद पुत्र मुश्ताक शेख रात में बिजली न होने के चलते घर के सामने बैठे हुए थे। रात 12 बजे के आसपास रईस अहमद का भतीजा एक अन्य साथी के साथ आया और उसने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों फरार हो गए।
पुलिस को सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल का इलाज कराया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि धारदार हथियार से हमला भतीजे ने किया है। उन्होंने बताया कि चाची से अवैध संबंध के विरोध पर चाचा पर हमला किया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज की जा रही है। भतीजे का अपनी चाची से अवैध संबंध है।
ये भी पढ़ें- बहराइच: पलक झपकते ही एक लाख नकदी लेकर फरार हुई महिला, पुलिस ने शुरू की जांच