Kanpur Crime: पहली छिपाकर महिला अधिवक्ता से की दूसरी शादी...आरोपी के खिलाफ चेन्नई में भी मामला दर्ज
जाजमऊ थानाक्षेत्र का मामला
कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र में एक आरोपी ने अपनी पहली शादी को छिपाकर एक महिला अधिवक्ता से दूसरी शादी कर ली। पीड़िता ने उसे संबंध विच्छेद कर लिए जिसके बाद आरोपी लगातार उसे धमका रहा है। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने जाजमऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जाजमऊ निवासी पीड़िता इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता है। उनके अनुसार अगस्त 2023 में उन्होंने चेन्नई के पुरसाइवलक्म सुंदरम लेन निवासी इम्तियाज हुसैन सिद्दीकी से कोर्ट मैरिज की थी। जिसके बाद उन्हें आरोपी के पहले से शादीशुदा होने और परिवार होने की जानकारी हुई।
इसके बाद आपसी सहमति से फरवरी 2024 में संबंध विच्छेद कर लिया। जिसके बाद पीड़िता प्रयागराज आ गई और हाईकोर्ट में वकालत शुरू कर दी। आरोप है, कि आरोपी लगातार उन्हें और परिजनों को फोन कर धमकाता है। 14 सितंबर को वह लालबंगला गई तो आरोपी ने उन्हें सरेराह मारपीट की।
पुलिस के आने पर वह अपने घर जा सकी। परिवार को जान से मार देने और बेटी का अपहरण कर लेने की धमकी भरे मैसेज भेजे। आरोपी पर चेन्नई में भी मुकदमा दर्ज है। इस संबंध में थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि आरोपी इम्तियाज हुसैन पर रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है।