हरदोई : नैमिषारण्य से लौट रहे बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत, दूसरा घायल

हरदोई : नैमिषारण्य से लौट रहे बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत, दूसरा घायल

अमृत विचार, हरदोई। जालौन से रिश्तेदारी में आया  युवक अपने रिश्तेदार के साथ नैमिषारण्य गया हुआ था,वहीं से दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे,उसी बीच शहर में सर्कुलर रोड पर नवीन गल्ला मण्डी के उनकी बाइक का हैंडिल एक ऑटो में फंसा और दोनों उसी से टकरा कर घायल हो गए। उन्हे 100 बेड हास्पिटल में भर्ती कराया गया,जहां एक की मौत हो गई। 


बताया गया है कि जालौन ज़िले के राजेंद्र नगर थाना उरई निवासी 38 वर्षीय  प्रभाकर बाजपेई पुत्र लल्लन बाजपेई शहर में रह रहे अपने रिश्तेदार अश्विनी कुमार बाजपेई के घर आया हुआ था। रविवार को दोनों दर्शन करने नैमिषारण्य गए हुए थे,वहीं से वापस लौट रहे। बाइक अश्विनी चला रहा था।

बताते है कि सर्कुलर रोड पर नवीन गल्ला मण्डी के पास उसकी बाइक का हैंडिल ऑटो में फंस गया,जिससे दोनों बाइक सवार उससे टकरा कर घायल हो गए। हादसा होनेംका पता होते ही वहां काफी भीड़ लग गई। आनन-फानन में उन दोनों को इलाज के लिए 100 बेड हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां प्रभाकर की मौत हो गई। जबकि उसके रिश्तेदार का इलाज चल रहा है।