बिजनौर : कब्रिस्तान में दफनाए गए शव का सिर काट ले गए बदमाश, एएसपी ने जांच के लिए गठित की टीमें

बिजनौर : कब्रिस्तान में दफनाए गए शव का सिर काट ले गए बदमाश, एएसपी ने जांच के लिए गठित की टीमें

बिजनौर, (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र में एक कब्रिस्तान में दफनाए गए शव का सिर काटकर ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव वाजपेयी ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि थाना हल्दौर के खारी में कब्रिस्तान में एक कब्र से अज्ञात शरारती तत्व शव का सिर काट कर ले गये।

एएसपी ने बताया कि पुलिस तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि लगभग 85 वर्षीय कारी सैफुर्रहमान का शव 25 जुलाई को दफनाया गया था। उन्होंने बताया कि आज जब कुछ लोग वहां फातिहा पढ़ने आए तो उन्हें कब्र खुली मिली और शव से सिर गायब था। बताया जा रहा है कि कब्र के पास से तंत्र क्रिया का कुछ सामान मिला है।

एएसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस तांत्रिक क्रिया सहित सभी पहलुओं से मामले की जांच करेगी और अपराधी शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : बिजनौर: ट्रेन से कटकर दो बहनों की मौत, लकड़ी लेकर लौट रही थीं घर

 

ताजा समाचार

अपात्रों को शौचालय, जांच में पर्दा डाल रहे अफसर : शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
15 से 16 घंटे तक हो रही विद्युत कटौती, मचा हाहाकार : एसडीओ बोले लाेड बढ़ने से आई समस्या
शाहजहांपुर: कांट में अवैध अतिक्रमण पर चली जेसीबी तो व्यापारियों में मची खलबली
पीएम ने पसमांदा की आवाज को बनाया राष्ट्रीय विमर्श का मुद्​दा: ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने कही यह बात 
लंकाशर काउंटी के सीईओ Daniel Gidney ने की घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देने के लिए BCCI की तारीफ 
लखीमपुर खीरी: राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी को बताया भाजपा नेताओं की ओछी मानसिकता